देश में कोरोना वायरस का कहर जारी है। पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 1,72,433 नए मामले सामने आए हैं। जबकि 1008 मरीजों ने इस घातक वायरस की वजह से दम तोड़ा है। साथ ही कोरोना मामलों में 6.8 प्रतिशत उछाल दर्ज किया गया है। राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक 167.87 करोड़ टीके की डोज दी जा चुकी है।
वहीं भारत में सक्रिय मामले वर्तमान में 15,33,921 हैं. रिकवरी रेट अभी 95.14 फीसदी है।
सक्रिय मामले: 15,33,921
मरने वालों की संख्या: 4,98,983
दैनिक पॉजिटिविटी दर: 10.99%
कुल टीकाकरणः 167.87 करोड़
वहीं पिछले 24 घंटे में 2,59,107 लोग कोरोना से ठीक हुए हैं। अब ठीक होने वालों की कुल तादाद बढ़कर 3,97,70,414 हो गई है। अब तक 73.41 करोड़ कोरोना टेस्टिंग हुई है।