Advertisement

कोरोना वायरस: कल से 15.7 फीसदी कम मामले, पिछले 24 घंटे में 25,920 नए केस

देश में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 संक्रमण के 25, 920 केस सामने आए, जिससे कुल मामलों की संख्या 42,780, 235 हो गई है। कल...
कोरोना वायरस: कल से 15.7 फीसदी कम मामले, पिछले 24 घंटे में 25,920 नए केस

देश में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 संक्रमण के 25, 920 केस सामने आए, जिससे कुल मामलों की संख्या 42,780, 235 हो गई है। कल के मुकाबले 15.7 फीसदी कम मामले सामने आए हैं।

एक्टिव मामलों की बात करें तो 292,092 हैं। पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से 66,254 लोग ठीक हुए। अब तक कुल 41,977,238 लोग कोविड से ठीक हो चुके हैं। पिछले 24 घंटे में 492 लोगों की मौत हुई।

सक्रिय मामले: 2,92,092
पॉज़िटिविटी रेट: 2.07%
कुल डिस्चार्ज: 4,19,77,238
कुल वैक्सीनेशन: 1,74,64,99,461

अब तक 510,905 लोगों की इस घातक वायरस से मौत हो चुकी है। पिछले 24 घंटे में 37,86,806 टीकाकरण हुआ। अब तक कुल 1,74,64,99,461 वैक्सीनेशन हो चुका है।



अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad