Advertisement

कोरोना वायरस: बीते दिन मिले 27 हजार 176 नए मामले, लगातार ढाई महीनों से आंकड़ा 50 हजार से कम

देश में कोरोना वायरस का प्रभाव जारी है। लगातार 80 दिनों से नए मामलों का आंकड़ा 50 हजार से कम आ रहा है।...
कोरोना वायरस: बीते दिन मिले 27 हजार 176 नए मामले, लगातार ढाई महीनों से आंकड़ा 50 हजार से कम

देश में कोरोना वायरस का प्रभाव जारी है। लगातार 80 दिनों से नए मामलों का आंकड़ा 50 हजार से कम आ रहा है। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 27 हजार 176 नए मामले आए, 38 हजार 12 रिकवरी हुई और 284 लोगों की कोरोना से मौत हुई। इन मामलों में केरल के 15 हजार 876 मामले और 129 मौतें शामिल हैं।

 वहीं देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस वैक्सीन की 61 लाख 15 हजार 690 डोज़ लगाई गई, जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 75 करोड़ 89 लाख 12 हजार 277 हो गया है।

 देश में कल कोरोना वायरस वैक्सीन की 61 लाख 15 हजार 690 डोज़ लगाई गई, जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 75 करोड़ 89 लाख 12 हजार 277 हो गया है।

देश में कोरोना के अब तक के आंकड़ें- 

कोविड-19 की शुरुआत से लेकर अबतक कुल तीन करोड़ 33 लाख 16 हजार लोग संक्रमित हो चुके हैं। जिनमें से 4 लाख 43 हजार 497 लोगों ने अपनी जान गंवा दी है। अच्छी खबर ये है कि अब तक 3 करोड़ 25 लाख 22 हजार लोग इस महामारी से उबर चुके हैं। देश में कोरोना के सक्रिय मामले चार लाख से कम हैं। कुल 3 लाख 51 हजार 87 मरीज अभी भी कोरोना वायरस से संक्रमित हैं, जिनका इलाज चल रहा है।  

कुल मामले : 3 करोड़ 33 लाख 16 हजार 755
कुल रिकवरी : 3 करोड़ 25 लाख 22 हजार 171
सक्रिय मामले : 3 लाख 51 हजार 87
कुल मौतें : 4 लाख 43 हजार 497

 

Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad