Advertisement

कोरोना: देश में बीते दिन आए 3 लाख 6 हजार से ज्यादा मामले, 439 मरीजों ने तोड़ा दम

देश में कोरोना वायरस महामारी की रफ्तार धीमी होने का नाम नहीं ले रही है। पिछले 24 घंटों में 3,06,064 नए कोविड...
कोरोना: देश में बीते दिन आए 3 लाख 6 हजार से ज्यादा मामले, 439 मरीजों ने तोड़ा दम

देश में कोरोना वायरस महामारी की रफ्तार धीमी होने का नाम नहीं ले रही है। पिछले 24 घंटों में 3,06,064 नए कोविड मामले आए हैं। कल की तुलना में ये मामले 27,469 कम हैं। वहीं 439 मौतें हुई हैं और 2,43,495 ठीक हुए हैं।

सक्रिय मामला: 22,49,335
दैनिक सकारात्मकता दर: 20.75%

देश में कोरोना के दैनिक मामलों में अवश्य मामूली कमी दर्ज की गई है, मगर सक्रिय मामलों की तादाद कम होने का नाम नहीं ले रही है। पिछले 24 घंटे में सक्रिय मामलों की संख्‍या बढ़कर 22,49,335 हो गई है। साथ ही एक्टिव मामलों की संख्‍या कुल मामलों के 5.69 प्रतिशत तक पहुंच गई है।

कोरोना वायरस के मामलों में पिछले दिनों आए उछाल के बाद से मौतों का दैनिक आंकड़ा भी बढ़ा है। देश में पिछले 24 घंटे के दौरान 439 मौतें दर्ज की गई हैं।

कोरोना से संक्रमितों की तादाद के मुकाबले में ठीक होने वाले लोगों की संख्‍या भी दो लाख से अधिक है। पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण को मात देकर 2,43,495 लोग ठीक होने में सफल रहे हैं। इसके बाद ठीक होने वाले लोगों की कुल संख्‍या 3,68,04,145 हो गई है।

 

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad