देशभर में पिछले तीन दिनों से कोरोना वायरस के दैनिक मामले 3 लाख से ज्यादा आ रहे हैं। पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना के 3,37,704 नए मामले सामने आए हैं। हालांकि कल यानी शुक्रवार के मुकाबले कोरोना के मामलों में कमी दर्ज की गई है। शुक्रवार को कोरोना के 3,47,254 मामले दर्ज किए गए थे। साथ ही, देश में ओमिक्रॉन के मामलों में लगातार बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है। देश में ओमिक्रॉन के कुल मामले 10,050 हो गए हैं। कल के मुकाबले ओमिक्रॉन के मामलों में 3.69 फीसद की बढोतरी दर्ज की गई है।
स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 3,37,704 नए मामले आए और 2,42,676 रिकवरी हुईं और 488 लोगों की कोरोना से मौत हुई है।
सक्रिय मामले: 21,13,365
कुल रिकवरी: 3,63,01,482
कुल मौतें: 4,88,884
कुल वैक्सीनेशन: 1,61,16,60,078
ओमिक्रोन के कुल मामले: 10,050
बता दें कि देश में कोरोना वायरस की तीसरी लहर के बीच कोविड-19 के नए मामलों में प्रतिदिन तेजी देखी जा रही है। शुक्रवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, देशभर में कोविड-19 के 3,47,254 नए केस दर्ज किए गए। वहीं, शुक्रवार को 703 मरीजों की संक्रमण की वजह से जान गई है।