Advertisement

कोरोना वायरस: नए मामलों में 24 फीसदी गिरावट, पिछले 24 घंटे में 34,113 केस, 346 लोगों की मौत

देश में पिछले 24 घंटो में नए कोविड-19 मामलों में 24 प्रतिशत गिरावट आई है। बीते दिन कोरोना संक्रमण के 34,113 नए...
कोरोना वायरस: नए मामलों में 24 फीसदी गिरावट, पिछले 24 घंटे में 34,113 केस, 346 लोगों की मौत

देश में पिछले 24 घंटो में नए कोविड-19 मामलों में 24 प्रतिशत गिरावट आई है। बीते दिन कोरोना संक्रमण के 34,113 नए मामले सामने आए हैं। इससे पहले रविवार की सुबह को कोविड संक्रमण के कुल मामले 11 फीसदी की कमी के साथ 44,877 पर दर्ज हुए थे। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, कोविड के ताजा मामलों के बाद देश में कोरोना से संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 42,665,534 हो गई है।

देश में सक्रिय मामलों की संख्या 478,882 है। सक्रिय केस रेट 1.12 प्रतिशत है। पिछले 24 घंटों में कोविड से मरने वाले मरीजों की तादाद 346 है। कोविड से अबतक देश में 509,011 लोगों की जान जा चुकी है।


कुल मामले: 4,26,65,534
सक्रिय मामले: 4,78,882
कुल रिकवरी: 4,16,77,641
कुल मौतें: 5,09,011
कुल वैक्सीनेशन: 1,72,95,87,490

भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 10,67,908 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 75,18,03,766 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad