देश में कोरोना मामलों में हर दिन केस बढ़ते नजर आ रहे हैं, जो अब चिंता की स्थिति बन रही है। बीते दिन कोरोना वायरस के 35 हजार 662 नए मामले आए, 37 हजार 950 रिकवरी हुईं और 281 लोगों की कोरोना से मौत हुई। इन मामलों में केरल के 23 हजार 260 मामले और 131 मौतें शामिल हैं।
देश में बढ़ते मामलों में सबसे बड़ा योगदान केरल का है। केरल के अनुसार त्रिशूर जिले में सबसे 4 हजार 13 नए मामले सामने आए हैं। इसके बाद एर्णाकुलम में 3 हजार 143 जबकि कोझिकोड में कोरोना वायरस के 2 हजार 95 नए मरीज मिले। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि राज्य में कोरोना के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 1 लाख 88 हजार 926 है और इनमें से 12.8 प्रतिशत लोग ही अस्पताल में भर्ती हैं।
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार रिकवरी रेट 97.65% है। वहीं कुल मामलों का 1.02% केस सक्रिय हैं।
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 14 लाख 48 हजार 833 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 55 करोड़ 7 लाख 80 हजार 273 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।
कोरोना के कुल आंकड़े-
कुल मामले : 3 करोड़ 34 लाख 17 हजार 390
सक्रिय मामले : 3 लाख 40 हजार 639
कुल रिकवरी : 3 करोड़ 26 लाख 32 हजार 222
कुल मौतें : 4 लाख 44 हजार 529
कुल वैक्सीनेशन : 79 करोड़ 42 लाख 87 हजार 699