देश में फिर कोरोना वायरस के नए मामलों में बढ़ोतरी होने लगी है। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटों में कोरोना के 47 हजार 92 नए मामले सामने आए हैं और कोरोना से 35 हजार 181 लोग ठीक हुए हैं। 509 लोगों की कोरोना से मौत हुई। जिसके बाद रिकवरी रेट अब 97.48% हो गया है।
इससे पहले देश में लगातार पांच दिन 40 हजार से ज्यादा कोरोना मामले दर्ज हुए थे। बुधवार को 46 हजार 164, गुरुवार को 44 हजार 658, शुक्रवार को 46 हजार 759, शनिवार को 45 हजार 83 और सोमवार को 42 हजार 909 कोरोना मामले आए थे।
देश में कोरोना के आंकड़े बढ़ने के साथ केरल में भी नए मामलों ने रफ्तार पकड़ ली है। बीते दिन केरल में कोरोना वायरस के 32 हजार 803 मामले और 173 मौतें हुई है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में कोरोना वायरस के सक्रिय मामले कुल मामलों के 1.19% हैं। दैनिक पॉजिटिविटी रेट 2.80% है।
कोरोना के कुल आकंड़े-
कुल मामले : 3 करोड़ 28 लाख 57 हजार 937
सक्रिय मामले : 3 लाख 89 हजार 583
कुल रिकवरी : 3 करोड़ 20 लाख 28 हजार 825
कुल मौतें : 4 लाख 39 हजार 529
कुल वैक्सीनेशन : 66 करोड़ 30 लाख 37 हजार 334