Advertisement

कोरोना वायरस: बीते दिन 7,350 नए मामले आए सामने, 202 लोगों ने गंवाई जान

देश में जानलेवा कोरोना वायरस का खतरा बरकरार है। देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 7 हजार 350 नए केस...
कोरोना वायरस: बीते दिन 7,350  नए मामले आए सामने, 202 लोगों ने गंवाई जान

देश में जानलेवा कोरोना वायरस का खतरा बरकरार है। देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 7 हजार 350 नए केस सामने आए हैं। वहीं, 202 लोगों की मौत हो गई। इसके साथ ही इस दौरान 7,973 लोग कोरोना वायरस से ठीक हुए हैं। कोरोना वायरस को अब तक कुल 3,41,30,768 लोग मात दे चुके हैं। रिकवरी रेट भारत में अभी 98.37% है, जो कि मार्च 2020 के बाद सबसे ज्यादा है। सक्रिय मामलों की बात करें तो देश में अभी 91,456 सक्रिय मरीज हैं, यह संख्या पिछले 561 दिनों में सबसे कम है।

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, देश में अब एक्टिव मामलों की संख्या 91 हजार 456 है। वहीं, इस महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 4 लाख 75 हजार 636 हो गई है। आंकड़ों के मुताबिक, कल 7973 रिकवरी हुईं, जिसके बाद अभी तक 3 करोड़ 41 लाख 30 हजार 768 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।

राष्ट्रव्यापी टीकाकरण मुहिम के तहत अभी तक कोरोना वायरस रोधी टीकों की 133 करोड़ से ज्यादा खुराक दी जा चुकी हैं। कल यानी रविवार को 19 लाख 10 हजार 917 डोज़ दी गईं, जिसके बाद अबतक वैक्सीन की 133 करोड़ 17 लाख 84 हजार 462 डोज़ दी जा चुकी हैं।

वहीं, केरल, आंध्र प्रदेश और चंडीगढ़ में रविवार को ओमिक्रोन के एक-एक मामले की पुष्टि हुई। तीनों जगहों पर वायरस के इस नए वेरिएंट का पहला मामला सामने आया है। इसके अलावा महाराष्ट्र और कर्नाटक में ओमीक्रोन का एक-एक और मरीज मिलने के बाद देश में ऐसे मामलों की संख्या बढ़कर 38 हो गई है। दर्ज किए गए सभी मामलों में मरीजों ने विदेश यात्रा की थी।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad