देश में नए कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में उतार-चढ़ाव का दौर जारी है। पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 7,948 नए मामले सामने हैं और 343 लोगों की मौत हो गई है। वहीं कल यानी 15 दिसंबर को 6,984 नए मामले सामने आए थे और 247 लोगों की मौत हो गई थी।
देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 7,974 नए मामले आए और 343 लोगों की मौत हो गई है। जिसमें केरल में कल आए कोरोना वायरस के 4,006 मामले और 125 मौतें शामिल हैं।
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना से 7,948 मरीज ठीक हुए हैं। वहीं अब तक कुल 341,54,879 मरीज ठीक हो चुके हैं। एक्टिव मामलों की संख्या 87,245 है और अब तक कोरोना वायरस से 4,76,478 मरीजों की मौत हो चुकी है। देश में कुल कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 3,47,18,602 पहुंच गई है।
केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने कहा कि राज्य में बुधवार को चार और ओमीक्रोन के मामले दर्ज़ किए गए और इसके साथ ही राज्य में ओमीक्रोन से संक्रमित लोगों की संख्या 5 हो गई है।
वहीं, महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 925 मामले सामने आए हैं और 10 लोगों की मौत हो गई है। राज्य में एक्टिव मामलों की संख्या 6,467 है। राज्य में 4 नए ओमीक्रोन संक्रमितमरीज सामने आए हैं। इस तरह से सूबे में ओमीक्रोन संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 32 हो गई है।
देश में कोरोना संक्रमण के खतरे को कम करने के लिए वैक्सीनेशन पर जोर दे रही है। अब तक वैक्सीनेशन का आंकड़ा 1,35,25,36,986 पहुंच गया है।