देश में कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमिक्रोन से बढ़ते खतरे के बीच कोविड-19 के नए मामले बढ़ गए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार पिछले 24 घंटों में कोरोना के 9 हजार 765 नए केस सामने आए, 477 मौतें हुईं और महज 8 हजार 548 कोरोना मरीज ठीक हुए हैं। नए केसों की तुलना में कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या कम हो गई है।
देश में कोरोना के सक्रिय मरीज अभी भी एक लाख से कम हैं। वर्तमान में यह संख्या 99 हजार 763 है।स्वास्थ्य ने कहा कि सक्रिय मामलों में कुल संक्रमणों का 0.29 प्रतिशत शामिल है, जो मार्च 2020 के बाद सबसे कम है।
रिकवरी रेट 98.35 प्रतिशत है। देश में अब तक कोरोना से रिकवर होने वालों की संख्या 3 करोड़ 40 लाख 37 हजार 54 हो चुकी है।