देश में पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड 28,472 लोग कोरोना वायरस कोविड-19 के संक्रमण से मुक्त हुए हैं। लिहाजा अब कोरोना रिकवरी दर बढ़कर 63.13 फीसदी हाे गयी है। इसके साथ ही देश के 19 राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों में कोरोना रिकवरी दर राष्ट्रीय औसत रिकवरी दर से ज्यादा दर्ज की गयी है।
केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने बुधवार को यह जानकारी दी कि 21 जुलाई को रिकॉर्ड 28,472 लोग कोरोना वायरस से मुक्त हुए जिससे अब तक इस संक्रमण से ठीक होनर वाले व्यक्तियों की संख्या बढ़कर 7,53,049 हो गयी है।
मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार कोरोना रिकवरी दर के मामले में दिल्ली ने सभी राज्यों से बाजी मार ली है।
दिल्ली में कोरोना रिकवरी दर 84.83 फीसदी है। दिल्ली समेत 19 राज्यों तथा केंद्र शासित प्रदेश में कोरोना संक्रमण मुक्त होने की दर राष्ट्रीय औसत से ज्यादा है।
दिल्ली के बाद लद्दाख में कोरोना रिकवरी दर 84.31 फीसदी, तेलंगाना में 78.37 प्रतिशत, हरियाणा में 76.29 प्रतिशत, अंडमान निकोबार में 75 फीसदी, राजस्थान में 72.50 प्रतिशत, गुजरात में 72.30 प्रतिशत, छत्तीसगढ़ में 71.81 प्रतिशत, असम में 71.05 प्रतिशत, ओडिशा में 70.96 प्रतिशत, तमिलनाडु में 70.12 प्रतिशत, मणिपुर में 69.48 प्रतिशत, चंडीगढ़ में 68.97 प्रतिशत, उत्तराखंड में 67.99 प्रतिशत, पंजाब में 67.86 प्रतिशत, मध्यप्रदेश में 67.47 प्रतिशत, दादर नगर हवेली एवं दमन दीव में 65.67 प्रतिशत, हिमाचल प्रदेश में 64.72 प्रतिशत और बिहार में 64.95 प्रतिशत है।
गौरतलब है कि पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 37,724 नये केस सामने आये हैं, जिससे कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर लगभग 11.93 लाख हो गयी है। देश में फिलहाल संक्रमण के 4,11,133 सक्रिय मामले हैं।