देश में कोरोना वायरस मामलों की संख्या 35 लाख से ज्यादा हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक भारत में पिछले 24 घंटों में 78,761 नए मामले और 948 मौतें रिपोर्ट की गई। यह एक दिन के भीतर रिकॉर्ड सबसे ज्यादा मामले हैं।
देश में कुल कोरोना मामले 35,42,734 जिसमें 7,65,302 सक्रिय, 27,13,934 ठीक / डिस्चार्ज / विस्थापित और 63,498 मौतें शामिल हैं।
रिकवरी रेट की बात करें तो इसमें मामूली बढ़ोतरी के बाद यह 76.6 फीसदी पर पहुंच गया है। पॉजिटिविटी रेट 7.46 फीसदी है। वहीं 29 अगस्त को 10,55,027 कोरोना सैंपल टेस्ट किए गए। अभी तक कुल 4,14,61,636 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।
कोरोना का डेथ रेट 1.79 प्रतिशत है। देश के लगभग सभी राज्यों से कोरोना मरीज सामने आ रहे हैं कई प्रदेश ऐसे भी हैं, जो इस महामारी से मुक्त हो चुके थे मगर प्रवासियों के राज्य में दाखिल होने से वह फिर से इस संक्रमण की जद में आ गए। कोरोना मामलों की वजह से आर्थिक गतिविधियों पर पड़े प्रभाव को कम करने के लिए केंद्र सरकार ने 1 सितंबर से शुरू हो रहे अनलॉक 4 के दिशानिर्देश जारी कर दिए हैं। इसके तहत दिल्ली में 7 सितंबर से मेट्रो सेवा शुरू हो रही है।