बढ़ती मंहगाई ने आम लोगों की कमर तोड़ दी है। विपक्षी दल लगातार केंद्र पर हमलावर है। कांग्रेस लगातार इसके खिलाफ प्रदर्शन कर रही है। अब कांग्रेस नेता और पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम ने मोदी सरकार को जिम्मेवार ठहराते हुए कहा है कि गलत नीतियों की वजह से महंगाई बढ़ रही है। उन्होंने मंगलवार को कहा, "महंगाई मांग बढ़ने और लोगों के हाथ में ज़्यादा पैसे होने की वजह से नहीं हुई है। ये महंगाई सरकार की गलत नीतियों और अर्थव्यवस्था के अनुपयुक्त प्रबंधन की वजह से हुई है।"
कांग्रेस नेता पी चिदंबरम ने कहा, “देश में बढ़ी महंगाई के लिए पूरी तरह एनडीए सरकार जिम्मेदार है। मोदी सरकार दिखावा करती हैं कि उन्हें बढ़ती महंगाई की चिंता है, लेकिन उनकी ये चिंता झूठी है। सरकार के इनकार करने से मंहगाई खत्म नहीं हो जाएगी।“
चिदंबरम ने आगे कहा है, “कांग्रेस की मांग है कि केंद्र पेट्रोल, डीजल और एलपीजी के दाम तुरंत कम करे। हम मांग करते हैं कि आयात शुल्क की समीक्षा की जाए और आवश्यक आयातित वस्तुओं की कीमतों को रीसेट किया जाए। जरूरी वस्तुओं पर आयात शुल्क घटाया जाए।“
कांग्रेस लगातार देशभर में प्रदर्शन कर रही है। वहीं, 19 जुलाई से संसद का मानसून सत्र शुरू होने वाला है। कांग्रेस इसमें महंगाई के मुद्दे को जोर-शोर से उठाने का मन बना चुकी है। दरअसल, लगातार पेट्रोल-डीजल-एलपीजी के दाम आसमान छू रहे हैं। पेट्रोल और डीजल की कीमत सौ रूपए के पार हो चुकी है जबकि एलपीजी गैस सिलिंडर भी हजार रूपए के करीब पहुंच चुका है।