Advertisement

सोनिया-राहुल की पेशी 19 को, कांग्रेस-भाजपा में खिंची तलवारें

दिल्ली की एक अदालत ने नेशनल हेराल्ड मामले में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, उनके पुत्र और कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल गांधी और अन्य को 19 दिसंबर को व्यक्तिगत रूप से पेश होने का आज निर्देश दिया। इसके साथ ही अदालत ने आज के लिए उन्हें व्यक्तिगत पेशी से छूट देने की याचिका स्वीकार कर ली।
सोनिया-राहुल की पेशी 19 को, कांग्रेस-भाजपा में खिंची तलवारें

सोनिया, राहुल गांधी और अन्य आरोपियों की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी, हरिन रावल और रमेश गुप्ता पेश हुए तथा अपने मुवक्किलों को केवल आज के लिए व्यक्तिगत रूप से पेशी से छूट देने संबंधी अलग-अलग याचिकाएं दायर कीं।

सिंघवी ने मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट लवलीन से कहा, हम अदालत के समक्ष आने के इच्छुक हैं। उन्होंने कहा, हमें आप अपनी पसंद और डॉ. सुब्रह्मण्यम स्वामी की सुविधा के अनुसार तिथि दें। हालांकि इस मामले में याचिकाकर्ता स्वामी ने अदालत को बताया कि इस मामले में सात आरोपी हैं और आज की तिथि सितंबर में तय की गई थी। उन्होंने कहा,  आरोपी नंबर दो (राहुल गांधी) आज सुबह चेन्नई चले गए हैं। हालांकि मजिस्ट्रेट ने बचाव पक्ष के वकील से यह सुनिश्चित करने को कहा कि सभी आरोपी सुनवाई की अगली तारीख 19 दिसंबर को अदालत के समक्ष पेश हों।

मजिस्ट्रेट ने कहा,  यह सुनिश्चित किया जाए कि सभी आरोपी 19 दिसंबर को पेश हों। मेरी ओर से केवल आज के लिए निजी पेशी से छूट दी जा रही है। आप 19 दिसंबर की सुबह नहीं आएं। आप अपराह्न तीन बजे आएं। अदालत ने खचाखच भरे अदालत कक्ष में संक्षिप्त सुनवाई के दौरान कहा,  क्या (दिल्ली) उच्च न्यायालय का फैसला नेट पर है? अदालत के ऐसा पूछने पर स्वामी ने उच्च न्यायालय के कल सुनाए फैसले की एक प्रति अदालत के समक्ष पेश की। सुनवाई के दौरान वरिष्ठ अधिवक्ता रमेश गुप्ता ने मजिस्ट्रेट को बताया कि आरोपी सैम पित्रोदा इस समय अमेरिका में हैं और वह 19 दिसंबर को अदालत में पेश होने की पूरी कोशिश करेंगे। इसके बाद अदालत ने उनसे सुनिश्चित करने को कहा कि सभी आरोपी 19 दिसंबर को उसके समक्ष पेश हों। राहुल गांधी चेन्नई एवं इसके उपनगरों और पुडुचेरी के बाढ़ प्रभावित इलाकों के दौरे के लिए आज रवाना हो गए। वह एकदिवसीय दौरे में पहले पुडुचेरी जाएंगे और बाद में कुड्डालोर और चेन्नई जाएंगे। दिल्ली उच्च न्यायालय ने नेशनल हेराल्ड मामले में सोनिया, राहुल गांधी और अन्य के खिलाफ जारी समन निरस्त करने के अनुरोध वाली उनकी याचिकाएं कल खारिज कर दी थीं। अदालत ने निचली अदालत में व्यक्तिगत पेशी से छूट देने संबंधी उनकी याचिकाएं भी खारिज कर दी थीं।

सोनिया और राहुल के अलावा मामले के पांच अन्य आरोपियों सुमन दुबे,  मोती लाल वोरा, ऑस्कर फर्नांडीज, सैम पित्रोदा और यंग इंडिया लिमिटेड ने अब बंद हो चुके अखबार नेशनल हेराल्ड के नियंत्रण में कथित फर्जीवाड़े और कोष के गबन की भाजपा नेता सुब्रह्मण्यन स्वामी की शिकायत पर निचली अदालत द्वारा जारी सम्मन को चुनौती दी थी।

इंदिरा गांधी की बहू हूं, किसी से नहीं डरतीः सोनिया

दूसरी ओर इस मामले में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने आज कहा कि वह इंदिरा गांधी की बहू हैं और किसी से डरती नहीं हैं। संसद में कांग्रेस पार्टी की रणनीति समिति की बैठक के बाद सोनिया गांधी ने संवाददाताओंसे यह बात कही। उनसे संवाददाताओं ने नेशनल हेराल्ड मामले में उनके खिलाफ दिल्ली की एक अदालत द्वारा जारी समन को रद्द करने की अपील को दिल्ली उच्च न्यायालय द्वारा नामंजूर किए जाने को लेकर सवाल किया था।

राजनीतिक बदले की कार्रवाई है, सवाल उठाता रहूंगाः राहुल

कांग्रेस के उपाध्यक्ष और सोनिया गांधी के पुत्र राहुल गांधी ने हेराल्ड मामले में मीडिया से कहा है कि यह राजनीतिक बदले की कार्रवाई है सरकार उन्हें सवाल उठाने से रोकना चाहती है। राहुल गांधी ने कहा कि मोदी सरकार के काम करने का यही तरीका है मगर इस तरीके से उन्हें सवाल पूछने से नहीं रोका जा सकता। उन्होंने यह भी कहा कि जब वह संसद की कार्यवाही में हिस्सा लेंगे तब इसपर अपनी बात रखेंगे।

भ्रष्टाचार पर जवाब दे कांग्रेसः जेटली

केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने नेशनल हेराल्ड मामले में कांग्रेस द्वारा संसद ठप किए जाने की कड़ी निंदा करते हुए कहा है कि कांग्रेस को इस मुद्दे पर अपने नेताओं के भ्रष्टाचार का जवाब देना चाहिए। उन्होंने कांग्रेस को इस मसले पर बहस करने की चुनौती भी दी। जेटली ने कहा कि सरकार किसी भी मुद्दे पर सदन में बहस के लिए तैयार है। 

यह छद्म याचिका हैः सिंघवी

 

कांग्रेस के शीर्ष नेताओं की ओर से अदालत में पेश हुए वरिष्ठ अधिवक्ता और कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने अदालत के बाहर मीडिया के सामने आरोप लगाया कि छद्म याचिका है और भाजपा इसका इस्तेमाल कांग्रेस के वरिष्ठ लोगों पर राजनीतिक बदले की भावना के साथ कर रही है। इस मामले के शिकायतकर्ता स्वामी भाजपा के वरिष्ठ और सक्रिय सदस्य हैं। सत्तारूढ़ दल राजनीतिक द्वेष के लिए कांग्रेस के वरिष्ठ सदस्यों पर हमला करने के उद्देश्य से छद्म याचिका दायर कर रहा है। उन्होंने कहा कि पिछले 18 माह में श्रृंखलाबद्ध रूप में एेसे कई मामले आए हैं, चाहे वीरभद्र सिंह का मामला हो या चिदंबरम और उनके परिवार से जुड़े मामले हों। सिंघवी ने कहा कि यह मामला भी उसी श्रृंखला का एक उदाहरण है और वे लोग पूरी ताकत से इस लड़ाई को लड़ेंगे।

 

 

 

Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad