आईएनएक्स मीडिया केस में कार्ति चिदंबरम को मिली जमानत के खिलाफ सीबीआई ने सुप्रीम कोर्ट का रूख किया है। सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर सीबीआई ने कहा है कि निचली अदालत में मामले की सुनवाई के बीच कार्ति चिदंबरम को जमानत कैसे मिल सकती है।
कार्ति पर आरोप है कि 2007 में विदेश से 305 करोड़ रुपये पाने के लिए उन्होंने आईएनएक्स मीडिया के मालिकों की सहायता की। जिस दौरान ऐसा किया गया तब उनके पिता और कांग्रेस नेता पी. चिदंबरम वित्त मंत्री थे।
इस मामले में कार्ति और उनके पिता के ठिकानों पर छापेमारी के बाद उन्हें 28 फरवरी को चेन्नई एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया गया था। दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट ने उन्हें सीबीआई रिमांड के बाद जेल भेज दिया था। मार्च में दिल्ली हाई कोर्ट ने उन्हें जमानत दे दी थी। जिसे सीबीआई ने अब सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है।