Advertisement

एयर इंडिया ने श्रीनगर-दिल्ली रूट पर किराया घटाया, उमर अब्दुल्ला ने किया स्वागत

जम्मू कश्मीर में अचानक बदले हालात के बीच श्रीनगर जाने और आने वाली फ्लाइट के किरायों में भारी बढ़ोतरी...
एयर इंडिया ने श्रीनगर-दिल्ली रूट पर किराया घटाया, उमर अब्दुल्ला ने किया स्वागत

जम्मू कश्मीर में अचानक बदले हालात के बीच श्रीनगर जाने और आने वाली फ्लाइट के किरायों में भारी बढ़ोतरी देखी जा रही है। एयरएशिया का आज का किराया 22,144 रुपये है। ऐसे में एयर इंडिया श्रीनगर से दिल्ली और दिल्ली के श्रीनगर जाने वाले यात्रियों के लिए राहत की लेकर आया है। एयर इंडिया ने इस रूट पर दिल्ली से श्रीनगर का किराया 6899 रुपये और श्रीनगर से दिल्ली का किराया 6715 रुपये तय कर दिया है। यानी इस रूट पर फिलहाल किराया इससे अधिक नहीं हो सकता। यह किराया 15 अगस्त तक लागू रहेगा।

दरअसल, श्रीनगर से वापस आने की होड़ में कुछ एयरलाइंस कंपनियों ने अपना किराया चार से पांच गुणा बढ़ा दिया है। श्रीनगर से दिल्ली का हवाई किराया 22 हजार रु. तक पहुंच गया है। वहीं, श्रीनगर से जम्मू की फ्लाइट का टिकट 10 हजार रु से ज्यादा में मिल रहा है। ऐसे में एयर इंडिया के इस फैसले से यात्रियों को बड़ी राहत मिली है। दरअसल दो दिन पहले तक एयर इंडिया के टिकट 18,587 रूपए तक थे।

इसी बीच शनिवार को उड्डयन मंत्रालय ने एयरलाइंस को एडवायजरी जारी कर कहा कि अमरनाथ यात्रा से लौट रहे यात्रियों के किरायों पर लगाम लगाई जाए। इसके बाद एयर लाइन ने यह कदम उठाया है।

फ्लाइट किराया तय करने का उमर अब्दुल्ला ने किया स्वागत

जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने एयर इंडिया द्वारा श्रीनगर से दिल्ली का फ्लाइट का किराया 6715 रुपये तय किए जाने पर एयर इंडिया और प्रधानमंत्री कार्यालय को धन्यवाद दिया है। अब्दुल्ला ने कहा कि अब दूसरी एयरलाइंस को भी अपना किराया तय करना चाहिए।

कल श्रीनगर से 6126 यात्री निकाले गए

एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के अनुसार श्रीनगर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर शनिवार को 6126 यात्री कश्मीर घाटी से बाहर जाने के लिए मौजूद थे। इनमें से 5,829 यात्रियों को 32 शेड्यूल फ्लाइट से बाहर निकाला गया। बाकी बचे 387 यात्रियों को वायुसेना के एक विमान से बाहर लाया गया। इन यात्रियों को जम्मू, पठानकोट और हिंडन एयरबेस पर लाया गया।

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad