Advertisement

केजरीवाल ने मुझे भी टीम अण्‍णा से ‌‌निकाला था: कासमी

आम आदमी पार्टी में चल रहे मौजूदा विवाद के बीच अण्‍णा की टीम के पूर्व सदस्य मुफ्ती शमून कासमी ने कहा है कि उन्होंने जब पारदर्शिता और इंडिया अगेंस्ट करप्शन को मिलने वाले चंदे का मामला उठाया था तो अरविन्द केजरीवाल ने उन्हें भी अण्‍णा की टीम से बाहर निकलवा दिया था।
केजरीवाल ने मुझे भी टीम अण्‍णा से ‌‌निकाला था: कासमी

कासमी ने एजेंसी भाषा से बातचीत करते हुए कहा कि वह अण्‍णा टीम में रहकर जिन मुद्दों को उठा रहे थे, प्रशांत भूषण भी आज उन्हीं मुद्दों को खड़ा कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि उन्होंने जब बैठकों की कार्यवाही में पारदर्शिता लाने और इंडिया अगेंस्ट करप्शन के चंदे को पीसीआरएफ में डालने की बात कही थी, यदि उसी समय लोगों ने उनका साथ दिया होता तो आज आप में तानाशाही की समस्या खड़ी नहीं होती।

कासमी ने कहा कि टीम अण्‍णा की बैठकों में भी चंद लोग फैसले करते थे और शेष लोगों का काम उन पर सिर्फ मुहर लगाना होता था, लेकिन वह उस वक्त भी अपना विरोध दर्ज कराते थे और इसी लिए केजरीवाल को उनका अण्‍णा टीम में रहना बर्दाश्त नहीं था। उन्होंने कहा कि आप की शुरूआत से लग रहा था कि यह पार्टी अंततः सभी दलों को स्वच्छता और पारदर्शिता की राजनीति पर चलने के लिए मजबूर कर देगी, मगर इस पार्टी के मौजूदा घटनाक्रम ने स्वच्छ राजनीति की चाह रखने वाले लोगों को निराश कर दिया है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad