Advertisement

जानिए क्यों बंद हो गया महात्मा गांधी को पढ़ाने वाला यह स्कूल

164 सालों से चल रहा था गुजरात के राजकोट का यह स्कूल पहले इसका नाम अल्फ्रेड हाईस्कूल था जो आजादी के बाद मोहनदास गांधी स्कूल हो गया था कुछ साल पहले इसके 60 एसएससी छात्रों में सभी बोर्ड में फेल हो गए थे
जानिए क्यों बंद हो गया महात्मा गांधी को पढ़ाने वाला यह स्कूल

 

गुजरात के राजकोट में स्थित अल्फ्रेड हाईस्कूल को अधिकारियों ने 164 साल बाद अब बंद कर दिया है। खास बात यह है कि इस स्कूल में महात्मा गांधी ने भी पढ़ाई की थी। इस स्कूल को अब संग्रहालय में तब्दील करने का फैसला किया गया है। स्कूल को मोहनदास गांधी हाईस्कूल के नाम से भी जाना जाता था।

गुजराती माध्यम के इस सरकारी स्कूल को संग्रहालय में तब्दील करने का प्रस्ताव गुजरात सरकार ने पिछले साल मंजूर कर लिया था। महात्मा गांधी 1887 में 18 साल की उम्र में इस स्कूल से उत्तीर्ण हुए थे। अधिकारियों ने बताया कि स्कूल के सभी 125 छात्रों को स्थानांतरण प्रमाणपत्र जारी करना शुरू कर दिया गया है।

जिला शिक्षा अधिकारी रेवा पटेल ने कहा, हमने छात्रों को स्थानांतरण प्रमाणपत्र जारी करना शुरू कर दिया है जो अब अगले शैक्षिक सत्र के लिए अपनी पसंद के किसी भी स्कूल में प्रवेश ले सकते हैं। राजकोट नगर निगम ने पिछले साल स्कूल को बंद करने और इसे संग्रहालय में तब्दील करने का प्रस्ताव राज्य सरकार को भेजा था।

राजकोट नगर निगम के आयुक्त बीएन पाणि ने कहा, इस इमारत को 10 करोड़ रुपये की लागत से संग्रहालय में तब्दील करने के लिए हम एक सलाहकार की सेवा ले रहे हैं। यह संग्रहालय गांधी जी, सरदार पटेल और अन्य कई जानी-मानी हस्तियों का जीवन परिचय प्रदर्शित करेगा। स्कूल की स्थापना 17 अक्टूबर, 1853 में ब्रिटिश शासन में हुई थी। उस समय यह सौराष्ट्र क्षेत्र का पहला अंगे्रजी माध्यम स्कूल था।

स्कूल की मौजूदा इमारत जूनागढ़ के नवाब ने 1875 में बनवाई थी और इसका नाम ड्यूक ऑफ एडिनबर्ग प्रिंस अल्फ्रेड के नाम पर रखा गया था।1947 में भारत की स्वतंत्रता के बाद इसका नाम मोहनदास गांधी स्कूल कर दिया गया।

यद्यपि इस स्कूल से गांधी जी का नाम जुड़ा था, लेकिन इसका शिक्षा रिकॉर्ड बहुत खराब था। कुछ साल पहले इसके 60 एसएससी छात्रों में से कोई भी छात्र दसवीं की बोर्ड परीक्षा में पास नहीं हो पाया था। (एजेंसी)

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad