सड़क हादसे से संबंधित विवाद में बीते 26 अगस्त को 40 साल के एक आदिवासी को पिकअप वाहन से बांधकर घसीटने और मौत के घाट उतारने के मामले में मध्य प्रदेश की नीमच पुलिस ने चार आरोपियों के अवैध मकानों को चिह्नित कर रविवार को ढहा दिया।
इन आरोपियों ने गुरुवार को जिले के नीमच-सिंगोली रोड स्थित अथवा कलां फंटे के पास आदिवासी कन्हैयालाल भील को पीटने के साथ-साथ पिकअप वाहन से बांधकर घसीटा था, जिससे उसकी मौत को गई थी।
नीमच जिले के पुलिस अधीक्षक सूरज कुमार वर्मा ने कहा कि सिंगोली में जो दुखद घटनाक्रम हुआ है, उसमें अभी तक 8 लोगों पर नामजद मामला दर्ज किया गया है। इनमें से पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और बाकी आरोपियों को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।उन्होंने बताया कि रविवार को पुलिस व प्रशासन के अमले ने मौके पर पहुंचकर छीतरमल गुर्जर, महेंद्र गुर्जर एवं दो अन्य आरोपियों के अवैध मकानों को ध्वस्त कर दिया।
वर्मा ने कहा कि जो भी इस प्रकार की विपरीत मानसिकता वाले लोग हैं, उनपर कठोर से कठोर कार्रवाई की जा रही है।उन्होंने कहा कि त्वरित अदालत में मुकदमा चलाकर दोषियों को सख्त से सख्त सजा दिलाई जाएगी।