मौजूदा समय में स्लीपर क्लास में आरएसी यात्रियों के पांच साइड लोअर सीटें उपलब्ध थी जो अब बढ़ाकर सात कर दी गई है। इससे अब 14 यात्रियों को आरएसी का फायदा होगा। वहीं थ्री एसी में जहां पहले दो साइड लोअर सीटें मिलती थी अब उनकी संख्या बढ़ाकर चार कर दी गई है। इससे आठ यात्रियों को फायदा मिलेगा। वहीं टू एसी में दो लोअर बर्थ थी जिनकी संख बढ़ाकर तीन कर दी गई है इससे छह यात्रियों को फायदा मिलेगा।
बढ़ी हुई आरएसी सीटें उन रेल गाड़ियों में उपलब्ध होंगी जिनमें 16 जनवरी, 2017 से बुकिंग शुरू की जायेंगी।