Advertisement

रेल मंत्रालय ने आरएसी सीटों की संख्या बढ़ाई

रेल मंत्रालय ने विभिन्न श्रेणियों के गैर - एलएचबी डिब्बों में सीट रद्द होने पर आरक्षण (आरएसी) के रूप में निर्धारित सीटों की संख्या में संशोधन करने का फैसला किया है। इस कदम से रेलों में अधिक संख्या में यात्रियों को यात्रा करने में मदद मिलेगी।
रेल मंत्रालय ने आरएसी सीटों की संख्या बढ़ाई

मौजूदा समय में स्लीपर क्लास में आरएसी यात्रियों के पांच साइड लोअर सीटें उपलब्‍ध थी जो अब बढ़ाकर सात कर दी गई है। इससे अब 14 यात्रियों को आरएसी का फायदा होगा। वहीं थ्री एसी में जहां पहले दो साइड लोअर सीटें मिलती थी अब उनकी संख्या बढ़ाकर चार कर दी गई है। इससे आठ यात्रियों को फायदा मिलेगा। वहीं टू एसी में दो लोअर बर्थ थी जिनकी संख बढ़ाकर तीन कर दी गई है इससे छह यात्रियों को फायदा मिलेगा।  

बढ़ी हुई आरएसी सीटें उन रेल गाड़ियों में उपलब्ध होंगी जिनमें 16 जनवरी, 2017 से बुकिंग शुरू की जायेंगी।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad