Advertisement

भारतीय छोड़ अमेरिकी मीडिया को मोदी ने दिया इंटरव्यू

सत्ता की सालगिरह पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिका के अखबार वॉल स्ट्रीट जर्नल को इंटरव्यू दिया है। यह इंटरव्यू मंगलवार की शाम को प्रधानमंत्री आवास के अहाते में लिया गया और आज जारी किया गया है। भारत के तमाम मीडिया घराने इंतजार में बैठे रह गए। यहां तक कि सरकारी आकाशवाणी और दूरदर्शन, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का मुखपत्र कहे जाने वाले पांचजन्य और ऑब्जर्वर से भी उन्होंने बातचीत नहीं की। इंटरव्यू की दौड़ में द पॉयनियर भी पिछड़ गया, जिसके संपादक चंदन मित्रा हैं। वे भाजपा के राज्यसभा सांसद भी हैं।
भारतीय छोड़ अमेरिकी मीडिया को मोदी ने दिया इंटरव्यू

केन्द्र की भाजपा नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन सरकार के दो साल पूरे होने के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत के किसी मीडिया घराने को इंटरव्यू नहीं दिया। अलबत्ता, तमाम टीवी चैनलों और अखबारों में उनके कैबिनेट के सहयोगियों के साक्षात्कार खूब चल रहे हैं। नरेंद्र मोदी का इंटरव्यू वॉल स्ट्रीट जर्नल के प्रधान संपादक गेरार्ड बेकर (फोटो में), भारतीय प्रतिनिधि निहारिका महानंदा और राजेश रॉय ने लिया है। अपनी वेबसाइट पर वॉल स्ट्रीट जर्नल ने मोदी के इंटरव्यू के साथ ढाई मिनट का वीडियो प्रोमो भी जारी किया है। इसमें आर्थिक विकास, भारत में विदेशी पूंजी निवेश, भ्रष्टाचार पर अंकुश और ढांचागत विकास के लिए उनकी सरकार द्वारा उठाए गए कदमों पर बात की गई है। गौरतलब है कि अगले हफ्ते नरेंद्र मोदी अमेरिका के दौरे पर जाने वाले हैं। इस दौरे के मद्देनजर इस इंटरव्यू को अहम माना जा रहा है। वहां अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के वे अमेरिकी कांग्रेस के संयुक्त अधिवेशन को संबोधित करेंगे। वहां आतंकवाद समेत दोनों देशों के बीच अहम मसलों पर बातचीत होनी है। 

भारतीय मीडिया ने वॉल स्ट्रीट जर्नल के इंटरव्यू का ब्यौरा उठाना शुरू कर दिया है। तमाम टीवी चैनलों ने इंटरव्यू में मोदी ने क्या -कया कहा है, इसे चलाना शुरू कर दिया है। सूत्रों के अनुसार, नरेंद्र मोदी का मीडिया मैनेजमेंट देखने वालों ने सधे अंदाज में वॉल स्ट्रीट जर्नल के इंटरव्यू की योजना बनाई थी और मानकर चल रहे थे कि भारतीय मीडिया इस इंटरव्यू के ब्यौरा प्रकाशित-प्रसारित करेगा ही। 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad