देश में कोरोना वायरस के नए मामलों में लगातार उतार-चढ़ाव जारी है। हालाकि इस बीच राहत की बात यह है कि कल की तुलना में 13 हजार मामले कम आए हैं। पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 2 लाख 58 हजार 89 नए मामले आए और 385 लोगों की कोरोना से मौत हुई। वहीं 1 लाख 51 हजार 740 मरीजों की रिकवरी हुईं। देश में आज कल की तुलना में 13 हजार 113 कम मामले आए हैं, कल कोरोना वायरस के 2 लाख 71 हजार 202 मामले दर्ज किए गए थे।
कोरोना वायरस के ओमिक्रोन वेरिएंट की बात की जाए तो भारत में इसके 8 हजार 209 मामले हो गए हैं। कल के आकड़ों की तुलना में इसमें 6.02 प्रतिशत की बढ़त हुई है।
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद ने बताया कि भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 13 लाख 13 हजार 444 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 70 करोड़ 37 लाख 62 हजार 282 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।
देश में कोविड-19 के कुल आकड़े-
सक्रिय मामले: 16,56,341
कुल रिकवरी: 3,52,37,461
कुल मौतें: 4,86,451
कुल वैक्सीनेशन: 1,57,20,41,825
ओमिक्रोन के कुल मामले: 8,209