Advertisement

देश भर में 9 लाख के करीब पहुंची कोरोना मरीजों की संख्या, 24 घंटों में आए करीब 29 हजार नए मामले

चीन के वुहान से शुरू हुआ कोरोना वायरस का संक्रमण देशभर में दिन पर दिन बढ़ता ही जा रहा है और अब यह साढ़े...
देश भर में 9 लाख के करीब पहुंची कोरोना मरीजों की संख्या, 24 घंटों में आए करीब 29 हजार नए मामले

चीन के वुहान से शुरू हुआ कोरोना वायरस का संक्रमण देशभर में दिन पर दिन बढ़ता ही जा रहा है और अब यह साढ़े आठ लाख का आंकड़ा पार कर चुका है। covid19india.org के मुताबिक, देश में कोरोना के अब तक 8,79,466 केस दर्ज हो चुके हैं जिनमें 5,54,429 लोग ठीक हो चुके हैं। हालांकि इनमें से 23,187 लोगों की मौत हो चुकी है। देश में अभी 3,01,468 एक्टिव केस हैं। इसी तरह महाराष्ट्र में कुल मामलों की संख्या 2,54,427 हो गई है। वहीं, राजधानी दिल्ली की बात करें तो कोरोना के कुल मरीजों की संख्या 1,12,494 हो गई है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में अबतक 8 लाख 78 हजार 254 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। इनमें से 23,174 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि पांच लाख 53 हजार लोग ठीक भी हुए हैं। पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 28 हजार 701 नए मामले सामने आए और 500 मौतें हुईं।

महाराष्ट्र में कोरोना के 7,827 नए मामले, 173 और मौतें

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के नए मामले एक बार फिर छह हजार से अधिक आए हैं। Covid19india.org के मुताबिक राज्य में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 7,827 नए मामले सामने आने के साथ कुल मरीजों की संख्या 2,54,427 पहुंच गई है। इसके साथ-साथ राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण से 173 और लोगों की मौत हुई है, जिससे राज्य में मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 10,289 हो चुका है।

वहीं, मुंबई में कोरोना वायरस के 1,263 नए मरीज सामने आने से रविवार को कुल संख्या बढ़कर 92,988 हो गई। शहर में महामारी के कारण मरने वालों की संख्या 5,288 हो गई है। वहीं, कोरोना वायरस के 22,540 मरीजों का इलाज चल रहा है। अब तक 64,872 मरीज ठीक हो चुके हैं या उन्हें अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई है।

पुणे में संक्रमितों की संख्या 39,125 हुई

महाराष्ट्र के पुणे जिले में कोरोना वायरस के कुल संक्रमितों की संख्या 39,125 पहुंच गई। कोरोना के कारण अब तक 1,097 लोगों की मौत हो चुकी है।

तमिलनाडु में 1 लाख 38 हजार के पार मामले, 1,966 की मौत

तमिलनाडु में भी लगातार मरीजों की संख्या बढ़ रही है। राज्य में अब तक संक्रमित पाए गए लोगों की संख्या बढ़कर 1,38,470 हो गई है। राज्य में अब तक इस महामारी से 1,966 लोगों की मौत भी हो चुकी है। इसी तरह आंध्र प्रदेश में संक्रमितों का आंकड़ा 29,168 पर पहुंच गया है। केरल में कोरोना मरीजों की संख्या 7,874 हो गई है।

दिल्ली में कोरोना वायरस के 1,573 नए मामले, 37 लोगों की मौत

राजधानी दिल्ली में भी कोरोना केस कम होने का नाम नहीं ले रहा है और पिछले 24 घंटे में 1,573 मामले रिकॉर्ड हुए। इस तरह से दिल्ली में कोरोना के कुल मामले बढ़कर 1,12,494 हो गए हैं। दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 37 मरीजों की मौत भी हुई। इस तरह से दिल्ली में कुल मौत का आंकड़ा 3,371 तक पहुंच गया। हालांकि दिल्ली में अब तक कुल 89,968 लोग ठीक हो चुके हैं।

दिल्ली सरकार ने जानकारी दी है कि रविवार को 9,443 आरटी-पीसीआर और 11,793 रैपिड एंटीजन जांच की गई हैं। दिल्ली में अब तक कुल 7,89,853 लोगों की कोरोना जांच की गई है। राजधानी में कंटेनमेंट जोन की कुल संख्या 652 हो गई है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, महाराष्ट्र, दिल्ली और तमिलनाडु शुरुआत से ही अतिसंवेदनशील हैं। महाराष्ट्र में पहले दिन से ही कोरोना का ग्राफ बढ़ रहा है। जबकि दिल्ली और तमिलनाडु में उतार-चढ़ाव देखने को मिले हैं। यही वजह है कि अप्रैल माह के पहले सप्ताह तक दिल्ली दूसरे स्थान पर थी। इसके बाद मई तक तमिलनाडु और उसके बाद फिर दिल्ली वापस आई थी। अब तमिलनाडु एक बार फिर दूसरे स्थान पर पहुंच गया है।

गुजरात में कोरोना के 879 नए मामले, 13 और की मौत

गुजरात में भी संक्रमितों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। राज्य में अब तक 41,906 संक्रमित पाए जा चुके हैं। रविवार को 879 नए मामले सामने आए। राज्य में 13 नई मौत के साथ अब तक इस वायरस से 2,046 मरीजों की जान जा चुकी है।  

उत्‍तर प्रदेश में 1,403 नए मामले

आबादी के लिहाज से देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में भी कोरोना महामारी पर रोक लगती नजर नहीं आ ही है। नए मामले लगातार बढ़ रहे हैं। राज्य में और 1,403 नए केस मिले हैं और मरीजों का आंकड़ा 36,476 पर पहुंच गया है। अब तक 934 लोगों की मौत भी हो चुकी है।

ये भी पढ़ें- यूपी शनिवार-रविवार को रहेगा 'लॉक', सिर्फ पांच दिन ही खुलेंगे बाजार-मॉल्स और दफ्तर

 

मध्य प्रदेश में 431 नए मामले

मध्य प्रदेश में 431 नए केस के साथ अब तक 17,632 संक्रमित मिल चुके हैं। राजस्थान में 644 केस मिले हैं। राज्य में अब तक 24,392 मरीज सामने आ चुके हैं। जबकि, ओडिशा में 595 नए मरीजों के साथ 13,121 मरीज संक्रमित पाए जा चुके हैं।

कोरोना प्रभावित देशों की सूची में भारत तीसरे स्थान पर

बता दें दुनिया भर में कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित देशों की सूची में भारत तीसरे स्थान पर आ गया है। इस सूची में 34 लाख 13 हजार से ज्यादा संक्रमितों के साथ अमेरिका पहले, ब्राजील (18 लाख 66 हजार से ज्यादा) दूसरे और भारत (8 लाख 79 हजार) तीसरे स्थान पर है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad