Advertisement

गार्गी कॉलेज छेड़छाड़ मामले में पुलिस को मिली शिकायत, हौज खास थाने में एफआईआर दर्ज

दिल्ली विश्वविद्यालय के गार्गी कॉलेज की छात्राओं ने आरोप लगाया कि उनके वार्षिक फेस्ट के दौरान...
गार्गी कॉलेज छेड़छाड़ मामले में पुलिस को मिली शिकायत, हौज खास थाने में एफआईआर दर्ज

दिल्ली विश्वविद्यालय के गार्गी कॉलेज की छात्राओं ने आरोप लगाया कि उनके वार्षिक फेस्ट के दौरान दर्जनों बाहरी लड़कों ने कॉलेज में तोड़-फोड़ की। छात्राओं ने इस दौरान छेड़खानी करने का भी आरोप लगाया है। इस दौरान पुलिस पर भी बदमाशों को नियंत्रित नहीं करने के आरोप लगाए हैं। लोकसभा और राज्यसभा में भी विपक्षी दलों ने इस मुद्दे को उठाया। वहीं सीएम केजरीवाल का कहना है कि कॉलेजों में पढ़ने वाले बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित होनी चाहिए। इस मामले में राष्ट्रीय महिला आयोग ने भी संज्ञान लिया है। वहीं दूसरी तरफ सोमवार सुबह से ही कॉलेज की छात्राएं कॉलेज प्रशासन की चुप्पी के खिलाफ प्रदर्शन कर रही हैं। हालांकि अब दिल्ली पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर लिया है।

छेड़खानी का मसला अब सोशल मीडिया पर उठाया जा रहा है। आरोप है कि छह फरवरी को हुए कार्यक्रम के दौरान कुछ लोग जो छात्र नहीं थे, वे कॉलेज में घुस आए और उन्होंने छात्राओं के साथ अभद्रता की। मगर वहां मौजूद पुलिसवाले खड़े देखते ही रहे। इसी की वजह से छात्राओं और कॉलेज के प्रोफेसरों ने ये मसला सोशल मीडिया में उठाया है। दिल्‍ली के गार्गी कॉलेज की छात्राओं ने आरोप लगाया है कि उनके सालाना कॉलेज फेस्‍ट के दौरान कैंपस में जबरदस्‍ती घुस आए लोगों ने उनका यौन उत्‍पीड़न किया जबकि वहां खड़े सुरक्षाकर्मी और पुलिसवाले बस देखते रहे और कुछ नहीं किया। प्रत्‍यक्षदर्शियों और छात्राओं व शिक्षकों के सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्‍ट किए गए कई वीडियो में देखा जा सकता है कि गुरुवार की शाम 6:30 बजे कॉलेज के फेस्‍ट के दौरान नशे में धुत लोग दक्षिण दिल्‍ली के कॉलेज के गेट के पास इकट्ठा होते हैं और जबरन अंदर घुस जाते हैं।

एफआईआर दर्ज

दिल्ली पुलिस ने बताया कि कॉलेज के अधिकारियों से शिकायत मिली है और हौज खास पुलिस स्टेशन में भारतीय दंड संहिता की धारा 452, 354, 509, और 34 के तहत मामला दर्ज किया गया है। इससे पहले पुलिस ने न्यूज एजेंसी पीटीआई को बताया था कि उन्हें  छात्राओं की ओर से और न ही कॉलेज के अधिकारियों की तरफ से कोई शिकायत मिली है।

केजरीवाल ने क्या कहा?

सीएम केजरीवाल ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर लिखा है कि गार्गी कॉलेज में हमारी बेटियों के साथ बदसलूकी बेहद दुखद और निराशाजनक है। इसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। दोषियों को पकड़ कर सख्त से सख्त सजा मिलनी चाहिए। इसके साथ ही ये सुनिश्चित हो कि हमारे कॉलेजों में पढ़ने वाले बच्चे सुरक्षित हों।

संसद में उठा मामला

लोकसभा में सोमवार को प्रश्नकाल के दौरान असम से कांग्रेस के सांसद गौरव गोगोई ने गार्गी कॉलेज में छात्राओं से छेड़छाड़ का मुद्दा उठाया। उन्होंने केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक से सवाल पूछते हुए कहा कि गार्गी कॉलेज का वार्षिक समारोह छात्राओं के लिए दर्दनाक बन गया। उनके साथ कैंपस में जबरन घुसे बाहरी छात्रों ने छेड़छाड़ की। मंत्रालय इस मामले में क्या कार्रवाई करने जा रहा है।

वहीं राज्यसभा में आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने इस मुद्दे पर चर्चा के लिए नोटिस दिया। संजय सिंह ने गार्गी कॉलेज की घटना पर सीधे सीधे दिल्ली पुलिस पर आरोप लगाया साथ ही बेटियों की सुरक्षा को लेकर केंद्र सरकार पर भी निशाना साधा। वहीं निर्दलीय सांसद नवनीत राना ने गार्गी कॉलेज में छात्राओं से छेड़खानी के मुद्दे पर कहा कि गृहमंत्री इस मामले में सीधा दखल दें।

प्रिंसिपल ने भी सूचना मिलने से किया इनकार

इससे पहले न्यूज एजेंसी आईएएनएस से बात करते हुए कॉलेज की प्रिंसिपल प्रोमिला कुमार ने दावा किया उन्‍हें ऐसी किसी घटना की सूचना ही नहीं है। उन्‍होंने कहा, 'यह एक गंभीर घटना है और मैं इस पर विचार करूंगी। यह गंभीर चिंता का विषय है लेकिन दुर्भाग्‍य से मुझे किसी ने इसके बारे में नहीं बताया।' प्रिंसिपल ने कहा, 'हमारे पास सुरक्षा के पुख्‍ता इंतजाम थे, जिसमें टीचिंग व नॉन टीचिंग स्‍टाफ के अलावा पुलिसकर्मी, बाउंसर और यहां तक कि कमांडो भी शामिल थे। किसी ने भी हमारे पास आकर ऐसी घटना की सूचना नहीं दी। हम भीड़ में ही राउंड लगा रहे थे। हालांकि इस बात में कोई शक नहीं कि भीड़ बहुत ज्‍यादा थी। हम बहुत सतर्क थे लेकिन हम ऐसा कुछ नहीं देख सके।'

छात्राओं ने प्रिंसिपल से इस्तीफे की मांग की

छात्राओं ने उनकी सुरक्षा के लिए "असफल" होने पर कॉलेज यूनियन और प्रशासन को जिम्मेदार ठहराया और कॉलेज के प्रिंसिपल के इस्तीफे की भी मांग की।

छात्राओं ने लगाए ये आरोप

एक छात्रा ने इंस्टाग्राम पेज पर साझा किया कि दो महिला छात्रों का "उत्पीड़न" हुआ। प्रथम वर्ष की एक छात्रा ने दावा किया कि "पांच मध्यम आयु वर्ग के, नशे में धुत पुरुषों ने उसे पीटा और" उसके साथ छेड़छाड़ करने की कोशिश की "और भीड़ के अंदर ऐसे लोग थे जो धूम्रपान कर रहे थे। एक छात्रा ने नाम न छापने का अनुरोध करते हुए कहा, "छात्र संघ सोमवार को कॉलेज प्रशासन के सामने इस मामले को उठाएगा। फेस्ट के दौरान पुलिस और बाउंसर मौजूद थे और उन्हें सूचित किया गया था कि भीड़ का प्रबंधन करें, लेकिन उन्होंने कुछ नहीं किया।"

डीएसएफ ने जेएनयू हिंसा से की तुलना

वाम-समर्थित डेमोक्रेटिक स्टूडेंट्स फेडरेशन (डीएसएफ) ने एक बयान में कहा, "गुरुवार को गार्गी वार्षिक उत्सव के दौरान प्रशासन और सुरक्षा की ओर से जानबूझकर की गई लापरवाही ने ऐसी स्थिति पैदा की। यहां जानबूझकर ऐसे लोगों को अंदर घुसने की अनुमति दी गई।" संगठन ने दावा किया कि छात्रों ने यह भी कहा है कि ये लोग "जय श्री राम" के नारे लगा रहे थे और भगवा झंडे लहरा रहे थे।  डीएसएफ ने इस घटना की तुलना जामिया मिलिया इस्लामिया और जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में हाल की हिंसा से की।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad