Advertisement

देश में कोरोना: पिछले 24 घंटों में 43 हजार नए मामले, 955 मरीजों ने गंवाई जान

देश में कोरोना का ग्राफ धीरे-धीरे नीचे आता जा रहा है। पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 43,071 नए मामले दर्ज किए गए...
देश में कोरोना: पिछले 24 घंटों में 43 हजार नए मामले, 955 मरीजों ने गंवाई जान

देश में कोरोना का ग्राफ धीरे-धीरे नीचे आता जा रहा है। पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 43,071 नए मामले दर्ज किए गए और 955 की मौत हुई। बता दें कि शुक्रवार की तुलना में शनिवार को मरने वालों की संख्या में इजाफा हुआ है। एक दिन पहले 738 लोगों ने अपनी जान गवाई थी। राहत की खबर है कि 52,299 नए डिस्चार्ज के बाद सक्रिय मामलों की कुल संख्या 4,85,350 हो गई है।

स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार कोरोना वायरस के सक्रिय मामले कुल मामलों के 1.59% हैं। रिकवरी रेट बढ़कर 97.09% हो गया है और दैनिक पॉजिटिविटी रेट 2.34% है।

देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस की 63,87,849 वैक्सीन लगाई गईं, जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 35,12,21,306 हुआ।

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद के मुताबिक भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 18,38,490 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 41,82,54,953 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।

कोरोना के कुल आंकड़ें

कुल मामले : 3,05,45,433
कुल डिस्चार्ज : 2,96,58,078
सक्रिय मामले : 4,85,350
मरने वालों की संख्या : 4,02,005
कुल टीकाकरण : 35,12,21,306

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad