Advertisement

कोरोना के नए मामलों में बढ़ोतरी जारी, एक दिन में 2 लाख 73 हजार 810 केस, 1619 लोगों की मौत

देश में कोरोना वायरस महामारी का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है। भारत में पिछले 24 घंटे में कोविड 19 के 2,73,810 नए...
कोरोना के नए मामलों में बढ़ोतरी जारी, एक दिन में 2 लाख 73 हजार 810 केस, 1619 लोगों की मौत

देश में कोरोना वायरस महामारी का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है। भारत में पिछले 24 घंटे में कोविड 19 के 2,73,810 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,50,61,919 हुई। 1,619 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 1,78,769 हो गई है। वहीं देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 19,29,329 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,29,53,821 है।

देश में कुल 12,38,52,566 लोगों को कोरोना वायरस की वैक्सीन लगाई गई है। जबकि भारत में कल तक कोरोना वायरस के लिए कुल 26,78,94,549 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 13,56,133 सैंपल कल टेस्ट किए गए।

इन राज्यों में कोरोना का कहर

महाराष्ट्र

महाराष्ट्र में कोरोना की बेकाबू रफ्तार से बीते 24 घंटे में रिकॉर्ड 68631 नए केस सामने आए और 503 लोगों की मौत हो गई। कर्फ्यू होने के बावजूद रोज़ाना मौत और संक्रमण के आंकड़ों में इज़ाफा हो रहा है। 24 घंटे में 45,654 मरीज डिस्चार्ज भी किये गए। अब तक कुल 31,06,828 लोग डिस्चार्ज किए जा चुके हैं।

देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में भी कोरोना संक्रमण के आंकड़ों में लगातार इज़ाफा हो रहा है। 24 घंटों में शहर में 8479 नए मामलों की पुष्टि हुई। इस दौरान 53 मरीजों की मौत हो गई। मुंबई में फिलहाल 87 हज़ार 698 एक्टिव केस हैं। मुंबई में अब मौतों का आंकड़ा 12347 तक पहुंच गया है। कोरोना के चलते यहां अब तक 1188 बिल्डिंग्स को सील किया जा चुका है।

महाराष्ट्र में 1 मई की सुबह 7 बजे तक कोरोना कर्फ्यू लागू है। इस दौरान जरूरी सेवाओं से जुड़े लोगों को ही बाहर निकलने की इजाजत है। नाकेबंदी के दौरान जरूरी सेवाओं में लगे लोग और एंबुलेंस ट्रैफिक जाम में फंस जाती हैं। इससे बचने के लिए मुंबई पुलिस ने एक पहल की है। पुलिस ने जरूरी सेवाओं में लगे लोगों के लिए कलर कोड जारी किए हैं। शनिवार को महाराष्ट्र में 67,123 नए मामले आए और 419 लोगों की इस बीमारी से जान चली गई। इससे पहले शुक्रवार को 63,729 लोग कोरोना से संक्रमित हुए और 398 मरीजों की मौत हुई। गुरुवार को 61 हजार 695 लोग कोरोना से संक्रमित हुए थे और 349 मरीजों की मौत हुई। बुधवार को 58,952 लोग कोरोना से संक्रमित हुए और 278 मरीजों की मौत हुई। वहीं मंगलवार को 60212, सोमवार को 51751 और रविवार को सबसे अधिक 63,294 लोग कोरोना से संक्रमित हुए थे।

छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटे में 12345 नए संक्रमित मरीज मिले हैं,वहीं रिकार्ड 170 संक्रमितों की मौत हो गई।इसके साथ ही राज्य में कोरोना से होने वाली मौतों का आकड़ा 5900 के पार पहुंच गया है। स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अऩुसार पिछले 24 घंटे में राज्य में 12345 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं उनमें सर्वाधिक 2524 रायपुर के हैं।इसमें दुर्ग के 1281, राजनांदगांव के 732,बिलासपुर के 1217,बलौदा बाजार के 522,बेमेतरा के 147,महासमुन्द के 493,कोरबा के 885,कबीरधाम के 197,धमतरी के 297,सरगुजा के 480,जांजगीर के 693,रायगढ़ के 447,जशपुर के 220,बलरामपुर के 114,गरियाबन्द के 448,कांकेर के 237, सूरजपुर के 235,मुंगेली के 317,कोरिया के 178 एवं बस्तर के 140 मरीज शामिल है।नए संक्रमित मरीजों की संख्या के मामले में रायपुर लगातार पहले स्थान पर बना हुआ हैं।
    इस दौरान रिकार्ड 170 संक्रमित मरीजों की मौत भी हो गई।सर्वाधिक 67 मौते रायपुर में,बिलासपुर में 24,रायगढ़ में 16 मौते हुई है।धमतरी एवं बालोद में 11-11,बेमेतरा में 10,जांजगीर में आठ,दुर्ग एवं सरगुजा में चार-चार तथा कांकेर में तीन मौते हुई है।राज्य में इसके साथ ही कोरोना से होने वाली मौते बढ़कर 5908 हो गई है। 
   राज्य में इस दौरान अस्पतालों एवं होमआईसोलेशन से 14075 लोगो को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किया गया।राज्य में इस समय कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 128019 हो गई है।

दिल्ली

राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटे के दौरान भी कोरोना वायरस के मामलों में वृद्धि लगातार जारी है और इस दौरान 25 हजार से अधिक नये मामले सामने आये तथा 161 और मरीजों की मौत हुई जबकि सक्रिय मामले बढ़कर 74,941 के पार पहुंच गये है। इस अवधि में नए मामले सामने आने से दिल्ली में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 8,53,460 और मतृकों की संख्या 12,121 पहुंच गई है। शनिवार को पॉजिटिव दर 24.56 प्रतिशत दर्ज की गई थी बढ़कर रविवार को 29.74 पहुंच गई है। बीते दिन 85,620 लोगों का परीक्षण किया गया, जबकि इस अवधि में 20,159 स्वस्थ हुए और अब तक कुल 7,66,398 लोग बीमारी से ठीक हो चुके है।  इस बीच राजधानी में निषिद्ध क्षेत्रों की संख्या बढ़कर 13,259 पहुंच गई है।  इस बीच 67,448 लोगों को टीका लगाया। राज्य अब तक 25,65,918 लोगों को टीका लगाया चुका है।

उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश में कोरोना के मामले आज 30 हजार की संख्या को पार कर गये । पिछले 24 घंटे में राज्य में 3़0,596 नये मामले आये हैं ।
अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने कहा कि कोरोना संक्रमित लोगों की संख्स लगातार बढ़ रही है । प्रदेश में बड़ी संख्या में टेस्टिंग की क्षमता  निरन्तर बढ़ायी जा रही है। एक दिन में कुल 2,36,492 सैम्पल की जांच की  गयी। प्रदेश में अब तक कुल 3,82,66,474 सैम्पल की जांच की गयी है।

इसमें  लगभग 93,947 सैम्पलों की जांच आरटीपीसीआर के माध्यम से की गयी है। प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना सेे संक्रमित 30,596 नये  मामले आये है। प्रदेश में 1,91,457 कोरोना के एक्टिव मामले में से 97,558  लोग होम आइसोलेशन में, निजी चिकित्सालयों में 3,520 लोग तथा शेष मरीज  सरकारी चिकित्सालयों में इलाज भी करा रहे हैं।  उन्होंने कहा कि प्रदेश में सर्विलांस टीम के  माध्यम से 2,11,246 क्षेत्रों में 5,44,383 टीम दिवस के माध्यम से  3,26,14,346 घरों के 15,78,27,716 जनसंख्या का सर्वेक्षण किया गया है।

प्रदेश में 45 वर्ष सेे अधिक आयु वालों का कोविड वैक्सीनेशन किया जा रहा  है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि 45 वर्ष से अधिक लोगों का कोविड  वैक्सीनेशन कराने में सहयोग प्रदान करें। अब तक 91,03,334 लोगों को वैक्सीन  की पहली डोज दी गयी तथा पहली डोज लेने वालों में से 16,10,320 लोगों को  वैक्सीन की दूसरी डोज दी गयी हैं। इस प्रकार कुल 1,07,13,654 वैक्सीन की  डोज लगायी जा चुकी है। श्री प्रसाद ने बताया कि मुख्यमंत्री के  निर्देश पर पूरे प्रदेश के सभी जनपदों में कोविड बेड की संख्या में  बढ़ोत्तरी की जा रही है। प्रत्येक जनपद को 200 कोविड बेड और बढ़ाने के लिए  कहा गया है। ऐसे लोग जिनकी कोविड-19 की रिपोर्ट आना बाकी  है लेकिन अन्य प्रकार की जांच में कोविड लक्षण मिलने पर उन व्यक्तियों का  कोविड उपचार शुरू कर दिया जायेगा। इस सम्बन्ध में उत्तर प्रदेश सरकार  द्वारा आदेश जारी कर दिया गया है। इसी तरह अस्पतालों में भर्ती कोविड-19 के  मरीज के स्वस्थ्य होने पर यदि चिकित्सक आश्वस्त होते है तो मरीज को  अस्पताल से घर में रहने की अनुमति दी जायेगी।

गुजरात

कोरोना में भयावह तेज़ी का दौर जारी, नये  मामले 10 हज़ार  के पार, सक्रिय मामले 61 हज़ार से ऊपर, 110 और मरे। गांधीनगर, 18 अप्रैल (वार्ता) गुजरात में कोरोना की विस्फोटक स्थिति  के बीच पिछले 24 घंटे में इसके संक्रमण के रिकार्ड 10240 नये मामले सामने आए  है जो अब तक किसी एक दिन के लिए सर्वाधिक हैं और इस दौरान 110 और मौतें भी  दर्ज की गयी हैं।
आज लगातार 19वें  दिन नए मामलों का नया रिकार्ड  बना। सक्रिय मामले एक ही दिन में साढ़े पांच   हज़ार से अधिक  की उछाल के साथ 61 हज़ार के पार चले गए हैं। पिछले पांच दिनो से  सक्रिय मामलों में रोज़ चार हज़ार  अथवा इससे अधिक की वृद्धि हो रही है।  गत 31 मार्च से लगातार तेज़ी का दौर शुरू है। कल 9541 नए मामले और 97 मौतें दर्ज की गयी थीं। अहमदाबाद और सूरत सबसे बुरी तरह प्रभावित हैं। आज 28-28 मौतें  अहमदाबाद और सूरत, 11 राजकोट, 10 वडोदरा, सात सुरेंद्रनगर, छह जामनगर, पांच गांधीनगर, तीन भरूच, दो-दो साबरकांठा, बनासकांठा, महेसाणा और मोरबी था  एक-एक देवभूमि द्वारका, जूनागढ़ और खेड़ा जिले  में हुई। अहमदाबाद,  सूरत, वडोदरा और राजकोट जिलों में क्रमशः 3694 (केवल महानगर में 3641),2425 (केवल महानगर में 1929), 509 (केवल महानगर में 325) और 811(केवल महानगर में 683) नये  मामले सामने आए हैं। जामनगर शहर में 234 और ग्रामीण क्षेत्रों में 132 और महेसाणा ज़िले में कुल मिलाकर 389, पाटन 158, नवसारी 104, बनासकांठा में 112 और भावनगर ज़िले में 198 (महानगर में 114)  और तापी ज़िले में 99 मामले सामने आए। अब तक राज्य में कुल 5377 मौतें दर्ज की गयी  हैं। कुल मिलाकर चार लाख से अधिक मामले अब तक सामने आ चुके हैं।  राज्य सरकार के। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आधिकारिक आंकडों के  अनुसार पिछले 24 घंटे में 3981 लोगों को अस्पताल से छुट्टी भी मिली। है।  सक्रिय मामलों की संख्या और बढ़ कर 61647 हो गयी है जिनमे 329 लोग जीवन  रक्षक प्रणाली यानी वेंटिलेटर पर हैं।
      राज्य सरकार ने एक अप्रैल  से किसी भी राज्य से आने-जाने वालों के लिए आरटी पीसीआर जांच की नेगेटिव  रिपोर्ट लाना अनिवार्य कर दिया है। बाहरी राज्यों से आने वाले हर यात्री की  सघन स्क्रीनिंग की जा रही है।  जांच रिपोर्ट नहीं लाने वाले से 800 रुपए  का शुल्क लेकर हवाई अड्डे, रेलवे स्टेशन, बस अड्डों और अन्य स्थानों पर  उनकी जांच की जा रही है और पॉज़िटिव आने पर उन्हें संस्थागत क्वॉरंटीन में  रखा जा रहा है। आज भी हरिद्वार कुम्भ से रेलगाड़ी से अहमदाबाद  आए एक दर्जन से अधिक संक्रमित श्रद्धालुओं को कोविड केंद्र में इलाज के लिए रखा गया है।
       राज्य में पार्क और स्कूल आदि पहले से ही बंद हैं  और आठों महानगरों अहमदाबाद, सूरत, राजकोट, वडोदरा, जामनगर, भावनगर,  गांधीनगर और जूनागढ़ समेत 20 शहरों में रात नौ बजे से सुबह छह बजे तक  रात्रि कर्फ़्यू है। राज्य सरकार ने कई अन्य क़दमों की भी घोषणा की है। अब  तक राज्य में कुल 13 लाख सात    हज़ार से अधिक लोगों को कोरोना के टीके की दोनो  खुराक दी जा चुकी है।
         राज्य में हाल में हुए स्थानीय चुनावों  के दौरान जुटी भीड़ और हाल में अहमदाबाद के मोटेरा स्थित नरेंद्र मोदी  स्टेडियम में हुए क्रिकेट मैचों को भी कोरोना के तेज़ी से पांव फैलाने के  लिए ज़िम्मेदार माना जा रहा है। राज्य सरकार ने गुजरात बोर्ड की 10 वीं और 12 वीं बोर्ड की अगले माह होने वाली परीक्षाएं स्थगित कर दी हैं।

राजस्थान

राजस्थान में वैश्विक महामारी कोरोना की दूसरी लहर का प्रकोप बढता जा रहा है और रविवार को इसके नये मामलों का आंकड़ा दस हजार को पार कर गया वही इससे 42 लोगों की और मौत हो गई।
    चिकित्सा विभाग के अनुसार पिछले  24 घंटे में कोरोना के 10 हजार 514 नये मामलें सामने आये। इससे राज्य में  इसके मरीजो की संख्या भी बढकर चार लाख 14 हजार 869 पहुंच गई। हालांकि अब तक तीन लाख 44 हजार 331 मरीज ठीक हो चुके है।
    राज्य में इससे पिछले 24 घंटों मे 42 लोगों की जान चली गई। जिससेे कोरोना से मरने वालो की संख्या बढकर 3151 पहुंच गई।
     नये मामलो मे सर्वाधिक 1963 राजधानी जयपुर मे सामने आये। इससे जयपुर मे अब तक कोरोना मरीजों की संख्या बढकर 75 हजार 739 हो गई। जोधपुर में 1695 , कोटा मे 1116, उदयपुर मे 1001, भीलवाडा मे 550 एव अलवर मे 546 नये मामले सामने आये। राज्य के करीब दो दर्जन जिलों मे 100 से अधिक नये मामलें सामने आये।  राज्य में नये मामलों से सक्रिय मरीजो की संख्या बढकर 67 हजार 387 पहुंच गई । मरीजो के ठीक होने की दर मे गिरावट भी आई और एक दिन मे सक्रिय मरीजो की संख्या 7388 बढ गई।
    राज्य में अब तक 77 लाख 60 हजार 82 लोगो की जांच की गई।   
   कोरोना की दूसरी लहर पर नियंत्रण पाने के लिए राज्य मे सोमवार सुबह पांच बजे तक वीकेंड कर्फ्यू लगा रखा है।

बिहार

बिहार में पिछले चौबीस घंटे में कोरोना संक्रमण के रिकॉर्ड 8690 नये मामलों की पुष्टि हुई, जिनमें से केवल पटना जिले में 2290 संक्रमित पाए गए हैं वहीं 27 संक्रमितों की मौत हो गई है। स्वास्थ्य विभाग ने रविवार को 17 अप्रैल की जांच रिपोर्ट के आधार पर बताया कि पिछले चौबीस घंटे में कुल एक लाख 604 लोगों की कोरोना जांच की गई, जिसमें अबतक के सर्वाधिक 8690 संक्रमितों की पहचान की गई है। इससे प्रदेश में सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 44700 हो गई है। इस दौरान 27 संक्रमितों की मौत से राज्य में अबतक संक्रमण से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 1749 हो गई है।
            पटना के बाद गया जिले में 753, सारण में 383, भागलपुर में 376, औरंगाबाद में 353, सीवान में 248, पूर्वी चंपारण में 246, बेगूसराय और पश्चिम चंपारण में 237-237, मुजफ्फरपुर में 235, मुंगेर में 230, सहरसा में 219 तथा बक्सर में 204 व्यक्ति कोविड-19 संक्रमण का शिकार हुए हैं।

हरियाणा

हरियाणा में कोरोना संक्रमण पुन: तेजी से फैला रहा है जिसके चलते और आज इसके 7177 नये मामले आये जिससे राज्य में इससे पीड़ितों की कुल संख्या 356971 हो गई है। इनमें से 311339 ठीक हो चुके हैं। 29 कोरोना मरीजों के आज दम तोड़ देने से राज्य में इस महामारी से मरने वालों की कुल संख्या 3415 हो गई है।
राज्य के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के कोरोना की स्थिति को लेकर यहां जारी बुलेटिन में यह जानकारी दी गई। राज्य में काेरोना संक्रमण दर 5.23 प्रतिशत, रिकवरी दर 87.22 प्रतिशत जबकि मृत्यु दर 0.96 प्रतिशत है। राज्य के सभी 22 जिलों में कोरोना मामलों में बढ़त देखी जा रही है। गुरूग्राम और फरीदाबाद जिलों में अपेक्षाकृत कोरोना संक्रमितों के मामले ज्यादा आ रहे हैं। गुरूग्राम जिले में तो कोरोना मामलों में स्थिति बिस्फोटक है जहां आज 2401 नये मामले आये। इसके बाद फरीदबाद में 998, सोनीपत 573, हिसार 521, अम्बाला 221, करनाल 501, पानीपत 208, रोहतक 145, रेवाड़ी 40, पंचकूला 179, कुरूक्षेत्र 193, यमुनानगर 171, सिरसा 214, महेंद्रगढ़ 82, भिवानी 180, झज्जर 117, पलवल 45, फतेहाबाद 126, कैथल 10, जींद 230, नूंह 18 और चरखी दादरी में चार मामले आये। राज्य में कोरोना से अब तक 3415 लोगों की मौत हो चुकी है। इनमें 2281 पुरूष, 1133 महिलाएं और एक ट्रांसजेंडर हैं। राज्य के कैथल में चार, फरीदबाद, हिसार, यमुनानगर और जींद में तीन-तीन, गुरूग्राम, अम्बाला, करनाल, सिरसा, भवानी और फतेहाबाद में दो-दो तथा कुरूक्षेत्र में एक कोरोना मरीज ने आज दम तोड़ दिया।


        

 

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad