Advertisement

देश में फिर बढ़े कोविड के नए मामले, 24 घंटों में 43,654 केस, 640 मरीजों ने तोड़ा दम

देश में कोरोना वायरस के मामलों में फिर एक बार उछाल देखने को मिला है। देश में पिछले 24 घंटों में 43,654 नए...
देश में फिर बढ़े कोविड के नए मामले, 24 घंटों में 43,654 केस, 640 मरीजों ने तोड़ा दम

देश में कोरोना वायरस के मामलों में फिर एक बार उछाल देखने को मिला है। देश में पिछले 24 घंटों में 43,654 नए कोविड 19 मामले, 41,678 रिकवरी और 640 मौतें दर्ज़ की गई।

महामारी की शुरुआत से लेकर अबतक कुल तीन करोड़ 14 लाख 84 हजार लोग इस घातक बीमारी से संक्रमित हुए हैं। इनमें से 4 लाख 22 हजार 22 लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि 3 करोड़ 6 लाख 63 हजार लोग ठीक भी हुए हैं। देश में कोरोना एक्टिव मामलों की तादाद चार लाख से कम हो गई है। कुल 3 लाख 99 हजार लोग अभी भी कोरोना वायरस से संक्रमित हैं, जिनका इलाज चल रहा है।

सक्रिय मामले: 3,99,436
कुल रिकवरी: 3,06,63,147
मृत्यु: 4,22,022

वहीं कोविड वैक्सीनेशन कार्यक्रम के तहत अब तक देशभर में कुल 44,61,56,659 डोज़ दी गई हैं।



अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad