बीकॉम की पढ़ाई करने वाला सैफुल्लाह के पिता सरताज अहमद ने कहा कि पढ़ाई के बाद वह कुछ नहीं कर रहा था तो उसे डांटा गया। उसके बाद वह घर छोड़कर चला गया। कुछ दिन बाद उसने बताया कि वह सऊदी अरब जाने वाला है। इस्लामिक एस्टेट से सैफुल्लाह कैसे जुड़ा यह बात परिजनों को पता नहीं है। वहीं सैफुल्लाह के कुछ रिश्तेदारों को उसके आतंकी होने पर भरोसा ही नहीं है। क्योंकि सैफुल्लाह पांच वक्त की नमाज पढ़ता था और शांत स्वभाव का था।
गौरतलब है कि मंगलवार को जब एटीएस उसे गिरफ्तार करने पहुंची तब उसने सरेंडर करने से मना कर दिया। यहां तक उसने फोन पर अपने भाई से भी कह दिया कि वह गिरफ्तार होने की बजाय मरना पसंद करेगा।
 
                                                 
                             
                                                 
                                                 
                                                 
			 
                     
                    