Advertisement

देश में ओमिक्रोन के अब तक 1700 मामले दर्ज, जानें दिल्ली-महाराष्ट्र समेत सभी 23 राज्यों की क्या है स्थिति

देश में कोरोना वायरस का संक्रमण बेहद तेजी से पैर पसार रहा है। वहीं, ओमिक्रॉन वेरिएंट के केस भी...
देश में ओमिक्रोन के अब तक 1700 मामले दर्ज, जानें दिल्ली-महाराष्ट्र समेत सभी 23 राज्यों की क्या है स्थिति

देश में कोरोना वायरस का संक्रमण बेहद तेजी से पैर पसार रहा है। वहीं, ओमिक्रॉन वेरिएंट के केस भी राज्‍यों में लगातार बढ़ रहे हैं। देश में अभी तक कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमिक्रोन के 1700 मामले सामने आए हैं। इनमें से 639 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं या अन्य स्थानों पर चले गए। ये मामले 23 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में सामने आए।

यहां देखें राज्यों की क्या है स्थिति-

महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 510 मामले सामने आए और इसके बाद दिल्ली में 351, केरल में 156, गुजरात में 136, तमिलनाडु में 121 और राजस्थान में 120 मामले सामने आए।

बता दें कि सोमवार को स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 33,750 नए केस सामने आए हैं। इस दौरान 123 लोगों की मौत हुई है। साथ ही कोरोना से 10,846 लोग ठीक हुए हैं। इसके साथ ही 23 राज्‍यों में कोरोना के ओमिक्रॉन वेरिएंट के 1700 केस चुके हैं। इनमें से 639 लोग या तो ठीक हो चुके हैं या तो वे देश से बाहर जा चुके हैं। देश में अब कोरोना के सक्रिय केस बढ़कर 1,45,582 हो गए हैं। साथ ही अब तक कुल 4,81,893 लोगों की मौत हो चुकी है।

राज्‍यों में ओमिक्रॉन की बात करें तो पहले स्‍थान पर महाराष्‍ट्र है। वहां ओमिक्रॉन के 510 केस आ चुके हैं। 351 केस के साथ दिल्‍ली दूसरे स्‍थान पर है। तीसरे स्‍थान पर 156 केस के साथ केरल है। वहीं, गुजरात में अब तक 136 केस और तमिलनाडु में 121 मामले आ चुके हैं।

राजस्‍थान में अब तक 120 केस दर्ज किए गए हैं। तेलंगाना में 67 केस आए। कर्नाटक में 64 मामले आए हैं। हरियाणा में अब तक 63 मामले दर्ज किए गए। ओडिशा में 37 केस, पश्चिम बंगाल में 20 मामले, आंध्र प्रदेश में 17 केस, मध्‍य प्रदेश में 9 केस, उत्‍तर प्रदेश में 8 केस, उत्‍तरखंड में 8 मामले और चंडीगढ़ में 3 मामले दर्ज किए गए हैं।

जम्‍मू-कश्‍मीर में अब तक ओमिक्रॉन के 3 केस आए हैं। अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में 2 केस, गोवा में 1 केस, हिमाचल प्रदेश में 1 केस, लद्दाख में 1 केस, मणिपुर में 1 केस और पंजाब में 1 केस दर्ज किया गया है। वहीं देश में सोमवार से 15 से 18 साल के बच्‍चों का टीकाकरण शुरू कर दिया गया है। विभिन्‍न राज्‍यों में वैक्‍सीन सेंटर्स पर बच्‍चे बड़ी संख्‍या में टीका लगवाने पहुंच रहे हैं। देश में सोमवार सुबह तक वैक्‍सीन के लिए 8 लाख से अधिक बच्‍चों का रजिस्‍ट्रेशन हुआ है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad