Advertisement

मुंबई के धारावी में एक दिन में 4 मौत और 42 नए मामले, देश में 30,023 कोरोना संक्रमित; 961 ने गंवाई जान

देश में कोरोना वायरस का प्रकोप जारी है। मुंबई के धारावी में मंगलवार को कोरोना से संक्रमित 4 लोगों...
मुंबई के धारावी में एक दिन में 4 मौत और 42 नए मामले, देश में 30,023 कोरोना संक्रमित; 961 ने गंवाई जान

देश में कोरोना वायरस का प्रकोप जारी है। मुंबई के धारावी में मंगलवार को कोरोना से संक्रमित 4 लोगों की मौत हो गई है। वहीं, 42 नए मरीज संक्रमित पाए गए हैं। जिसके बाद धारावी में संक्रमितों का आंकड़ा 330 पहुंच गया है और 18 लोगों की मौत हो गई है। वहीं, स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक 24 घंटे में कोरोना के 1543 नए मामले सामने आए है, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 29,435 हो गई है। इनमें से एक्टिव 21,632 केस हैं। जबकि, 6,868 या तो स्वस्थ हो चुके हैं अथवा डिस्चार्ज किए जा चुके हैं। वहीं, covid19india.org के मुताबिक, देश में अब तक 30,023 मामलों की पुष्टि हो चुकी है। जबकि 961 संक्रमितों की मौत हो चुकी है। अबतक 7,248 मरीज ठीक भी हो चुके हैं।

पिछले 24 घंटे में 62 मौतें

कोरोना के कारण पिछले 24 घंटों में 62 मौतें और 1543 नए मामले सामने आए हैं। भारत में मौत के मामलों में सबसे तेज़ वृद्धि हुई है।

पिछले सात दिनों से 80 जिलों में कोई नया मामला नहीं: डॉ हर्षवर्धन

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने बताया कि पिछले 7दिनों से 80जिलों में और पिछले 14दिनों से 47 जिलों में कोरोना का कोई नया मामला दर्ज़ नहीं किया गया है जबकि 39 जिलों में पिछले 21दिनों और 17जिलों में पिछले 28दिनों से एक भी कोरोना का नया मामला सामने नहीं आया है। उन्होंने बताया कि पिछले 14दिनों में कोरोना के दोगुने होने की दर 8.7है जबकि पिछले 7दिनों के में यह 10.2दिन और पिछले 3दिनों में यह लगभग 10.9दिन है।

नीति आयोग का अधिकारी कोरोना संक्रमित

नीति आयोग के उप सचिव (प्रशासन) अजीत कुमार ने बताया कि नीति आयोग में एक अधिकारी कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है। बिल्डिंग को पूरी तरह से डिसइनफेक्ट और सैनिटाइज करने के लिए दो दिन सील किया जा रहा और साथ ही आवश्यक प्रोटोकॉल का पालन किया जा रहा है।

महाराष्ट्र में 522 नए केस

महाराष्ट्र स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, महाराष्ट्र में आज 522 नए केस और 27 मौतें  हुई हैं। राज्य में अब पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 8590 हो गई है और 369 मौतें हुई हैं। मृत्यु दर 4.30% है।

छत्तीसगढ़ में अब केवल 3 सक्रिय मामले

एम्स (अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान) रायपुर के मुताबिक, छत्तीसगढ़ में सक्रिय कोविड19 मामलों की कुल संख्या अब 3 है। अब तक कुल 34 रोगियों को ठीक और डिस्चार्ज किया गया।

कोलकाता में डॉक्टर ने तोड़ा दम

पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में कोरोना वायरस से एक और डॉक्टर की मौत हो गई है। बेले वीयू अस्पताल के वरिष्ठ आर्थोपेडिक सर्जन डॉक्टर शिशिर कुमार मोंडल कोरोना से संक्रमित थे। हार्ट अटैक की वजह से उनका निधन हो गया है।

गुजरात-मध्यप्रदेश में हालात बेकाबू

गुजरात में कोरोना संक्रमित की संख्या 35 सौ के पार हो गई। इनमें आधे मामले केवल अहमदाबाद में है। सूबे में अब तक 162 लोगों की करोना से जान गई। इनमें 109 की मौत अहमदाबाद में हुई। इसी तरह मध्य प्रदेश में कोरोना के कुल पुष्ट मामलों की संख्या 21 सौ से ज्यादा हो गई। इनमें आधे से ज्यादा मामले इंदौर के हैं। यहां अब तक 110 लोगों की मौत हुई। इनमें भी इंदौर सबसे आगे है।

दिल्ली में 48 घंटे में कोई मौत नहीं

दो दिन पहले दिल्ली में सबसे ज्यादा लोग ठीक हुए थे, लेकिन 24 घंटों में रिकवर होने की संख्या नहीं बढ़ी है। दिल्ली में कोरोना संक्रमित की संख्या 3 हजार के पार हो गई। 24 घंटे में 190 नए मामले सामने आए। अच्छी बात ये हैं कि 48 घंटों में दिल्ली में कोरोना से किसी की भी मौत नहीं हुई है। कोरोना के बढ़ते मामले के बाद दिल्ली में दो और इलाकों को सील कर दिया गया है। दिल्ली में अब कुल 99 इलाके सील हैं।

महाराष्ट्र में प्रकोप जारी

महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमितों की संख्या साढ़े 8 हजार के पार जा पहुंची। यहां 24 घंटे में पांच सौ ज्यादा केस बढ़ गए। वहीं, मुंबई में वायरस की चपेट में आने वालों का आंकड़ा 5700 से ज्यादा हो गया। मुंबई में 24 घंटे में 369 नए केस जुड़ गए, जबकि यहां मरने वाली की संख्या 219 तक जा पहुंची। 24 घंटे में ही 15 लोगों को जान से हाथ धोना पड़ा है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad