चीन के वुहान से शुरू हुआ कोरोना वायरस का कहर देशभर में दिन पर दिन बढ़ता ही जा रहा है और अब यह नौ लाख 37 हजार का आंकड़ा पार कर चुका है। covid19india.org के मुताबिक, देश में कोरोना के अब तक 9,37,625 केस दर्ज हो चुके हैं जिनमें 5,93,088 लोग ठीक हो चुके हैं। हालांकि इनमें से 24,315 लोगों की मौत हो चुकी है। देश में अभी 3,19,770 एक्टिव केस हैं। इसी तरह महाराष्ट्र में 24 घंटे में 6,741 नए मामले सामने आने के साथ ही कुल मरीजों की संख्या 2,67,665 हो गई है। वहीं, राजधानी दिल्ली की बात करें तो यहां 1,606 नए मामले आने के बाद कोरोना के कुल मरीजों की संख्या 1,15,346 हो गई है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में अबतक 9 लाख 36 हजार 181 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। इनमें से 24,309 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि पांच लाख 92 हजार लोग ठीक भी हुए हैं। पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 29 हजार 429 नए मामले सामने आए और 582 मौतें हुईं।
महाराष्ट्र में कोरोना के 6,741 नए मामले, 213 और मौतें
महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के नए मामले एक बार फिर छह हजार से अधिक आए हैं। Covid19india.org के मुताबिक राज्य में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 6,741 नए मामले सामने आने के साथ कुल मरीजों की संख्या 2,67,665 पहुंच गई है। इसके साथ-साथ राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण से 213 और लोगों की मौत हुई है, जिससे राज्य में मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 10,695 हो चुका है।
वहीं, मुंबई में कोरोना वायरस के 954 नए मामले सामने आने के साथ ही संक्रमितों की संख्या 95,100 हो गई है। शहर में महामारी के कारण मरने वालों की संख्या 5,405 हो गई है। वहीं, कोरोना वायरस के 22,773 मरीजों का इलाज चल रहा है। अब तक 66,633 मरीज ठीक हो चुके हैं या उन्हें अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई है।
पुणे में संक्रमितों की संख्या 42,092 हुई
महाराष्ट्र के पुणे जिले में कोरोना वायरस के 1,912 नए ममाले सामने आने के साथ यहां कुल संक्रमितों की संख्या 42,092 पहुंच गई। कोरोना के कारण अब तक 1,152 लोगों की मौत हो चुकी है।
तमिलनाडु में 4 हजार से अधिक नए मामले, 67 की मौत
तमिलनाडु में पिछले 24 घंटे में 4,526 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या 1,47,324 हो गई है। राज्य में अब तक इस महामारी से 2099 लोगों की मौत भी हो चुकी है। इसी तरह आंध्र प्रदेश में 1916 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों का आंकड़ा 33,019 पर पहुंच गया है। केरल में 608 नए मामले सामने आने के बाद कोरोना मरीजों की संख्या 8,931 हो गई है।
दिल्ली में 1606 नए मामले, 35 लोगों की मौत
राजधानी दिल्ली में भी कोरोना केस कम होने का नाम नहीं ले हा है और पिछले 24 घंटे में 1,606 मामले रिकॉर्ड हुए। इस तरह से दिल्ली में कोरोना के कुल मामले बढ़कर 1,15,346 हो गए हैं। दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 35 मरीजों की मौत भी हुई। इस तरह से दिल्ली में कुल मौत का आंकड़ा 3,446 तक पहुंच गया। हालांकि दिल्ली में अब तक कुल 93,236 लोग ठीक हो चुके हैं।
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, महाराष्ट्र, दिल्ली और तमिलनाडु शुरुआत से ही अतिसंवेदनशील हैं। महाराष्ट्र में पहले दिन से ही कोरोना का ग्राफ बढ़ रहा है। जबकि दिल्ली और तमिलनाडु में उतार-चढ़ाव देखने को मिले हैं। यही वजह है कि अप्रैल माह के पहले सप्ताह तक दिल्ली दूसरे स्थान पर थी। इसके बाद मई तक तमिलनाडु और उसके बाद फिर दिल्ली वापस आई थी। अब तमिलनाडु एक बार फिर दूसरे स्थान पर पहुंच गया है।
गुजरात में कोरोना के 915 नए मामले, 14 और की मौत
गुजरात में भी संक्रमितों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। राज्य में अब तक 43,723 संक्रमित पाए जा चुके हैं। मंगलवार को 915 नए मामले सामने आए। राज्य में 14 नई मौत के साथ अब तक इस वायरस से 2,070 मरीजों की जान जा चुकी है।
उत्तर प्रदेश में 1,594 नए मामले
आबादी के लिहाज से देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में भी कोरोना महामारी पर रोक लगती नजर नहीं आ ही है। नए मामले लगातार बढ़ रहे हैं। राज्य में और 1,594 नए केस मिले हैं और मरीजों का आंकड़ा 39,724 पर पहुंच गया है। राज्य में 28 नई मौत दर्ज होने के साथ ही अब तक 983 लोगों की मौत भी हो चुकी है।
मध्य प्रदेश में 798 नए मामले
मध्य प्रदेश में 798 नए केस के साथ अब तक 19,005 संक्रमित मिल चुके हैं। राजस्थान में 635 केस मिले हैं। राज्य में अब तक 25,571 मरीज सामने आ चुके हैं। जबकि, ओडिशा में 543 नए मरीजों के साथ 14,280 मरीज संक्रमित पाए जा चुके हैं।
छत्तीसगढ़ में 105 नए मामले
छत्तीसगढ़ में मंगलवार को कोरोना वायरस के 105 नए मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4379 हो गई। राज्य के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि 105 नए मामलों की पुष्टि की गई है। इनमें बिलासपुर, सुकमा और नारायणपुर से 18-18, सरगुजा से 12, रायपुर से नौ, बलरामपुर से आठ मरीज शामिल हैं।
अधिकारियों ने बताया कि सोमवार देर शाम कोरोना वायरस से संक्रमित 60 वर्षीय मरीज की मृत्यु हो गई। अधिकारियों ने बताया कि मंगलवार को राज्य के विभिन्न अस्पतालों से 73 मरीजों को छुट्टी दे दी गई। उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ में अब तक कोरोना वायरस के परीक्षण के लिए कुल 21,7433 नमूनों की जांच की गई है।
राज्य में 1084 मरीजों का इलाज किया जा रहा है। राज्य में इस वायरस से संक्रमित 20 लोगों की मौत हुई है। अधिकारियों ने बताया कि राज्य के सभी 28 जिलों में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले दर्ज किए गए हैं। अधिकारियों ने बताया कि राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के सबसे अधिक 841 मामले रायपुर जिले में आए हैं। उन्होंने बताया कि अब तक जिन जिलों में 10 से कम मामले दर्ज किए गए हैं उनमें गौरेला-पेंड्रा-मरवाही (सात) और कोंडागांव (आठ) शामिल हैं।
कोरोना प्रभावित देशों की सूची में भारत तीसरे स्थान पर
बता दें दुनिया भर में कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित देशों की सूची में भारत तीसरे स्थान पर आ गया है। इस सूची में 35 लाख 45 हजार से ज्यादा संक्रमितों के साथ अमेरिका पहले, ब्राजील (19 लाख 31 हजार से ज्यादा) दूसरे और भारत (9 लाख 37 हजार) तीसरे स्थान पर है।