Advertisement

कॉरपोरेट जासूसी: जांच के घेरे में एक और मंत्रालय

सीबीआई कॉरपोरेट समूहों को कथित तौर पर गोपनीय दस्तावेज बेचे जाने से जुड़ी अपनी जांच को एक और मंत्रालय तक विस्तृत कर सकती है।
कॉरपोरेट जासूसी: जांच के घेरे में एक और मंत्रालय

सूत्रों ने कहा कि जांच के एक और मंत्रालय तक विस्तृत होने की संभावना है क्योंकि एजेंसी द्वारा बरामद किए गए दस्तावेजों से संकेत मिलता है कि कुछ और मंत्रालय अधिकारी इस पूरे मामले में शामिल हो सकते हैं।

एक अधिकारी ने कहा, बहरहाल, यह जांच का मामला है। अंतिम निर्णय जल्द लिया जाएगा। उधर, एजेंसी ने रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के उपाध्यक्ष (वित्त) के वी मोहनन, चार्टर्ड अकाउंटेट (सीए) राजेंद्र चितरले, एक और गिरफ्तार आरोपी सी ए खेमचंद गांधी तथा चिताले के साझेदार परेश चिमनलाल बुद्धदेव का आमना-सामना कराया।

दस्तावेजों के लीक मामले में सीबीआई अब तक छह लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad