Advertisement

ओवैसी की अपील : हिंदुस्‍तान हमारा मुल्‍क है, इस्‍लाम के लिए जियो, मरो नहीं

ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुसलमीन के नेता असदुद्दीन ओवैसी ने शनिवार को देशभर के मुस्लिम युवकों से इस्‍लाम के लिए जीने की अपील की। ओवैसी ने युवकों से कहा इस्‍लाम के लिए जियो, मरो नहीं।
ओवैसी की अपील : हिंदुस्‍तान हमारा मुल्‍क है, इस्‍लाम के लिए जियो, मरो नहीं

उन्‍होंने कहा, इंसानियत के लिए जिओ। ये हमारा मुल्क है। यहां एकजुट होकर रहो। उन्‍होंने आईएसआईएस पर भी निशाना साधा। आर्इएसआईएस को जहन्‍नुम का कुत्‍ता तक कह डाला। उन्‍होंने कहा कि अगर अबु बक्र अल बगदादी किसी मुसलमान को मिल गया तो उसके टुकड़े-टुकड़े कर देंगे।'' 

अपने दल की एक सभा में ओवैसी ने कहा कि आईएसआईएस दुनिया का सबसे बड़ा खतरा है। लेकिन हम उनके बहकावे में नहीं आएंगे। ओवैसी ने कहा, 'मदीना में हमला करने वाले लोग इस्लाम के दुश्मन हैं।' जिन लोगों ने रोजा नहीं रखा, उन्हें रक्का में कत्ल किया गया। ऐसे लोगों को काट देना चाहिए। उन्होंने कहा, 'मैं एलान करता हूं कि अगर बगदादी किसी मुसलमान को मिल गया तो उसके टुकड़े-टुकड़े कर दिए जाएंगे।'

ओवैसी ने ये भी अपील की है कि मुसलमान हथियार नहीं उठाओ। 'जिहाद करना है तो हथियार नहीं उठाओ। गरीबों को बढ़ाओ, गरीब बच्चियों की शादी कराओ। यही जिहाद है।' 'आईएसआईएस, इस्लाम के लिए कुछ नहीं कर रहा। वे आतंकी हमलों से इस्लाम की जड़ों को ही खत्म कर रहे हैं।' 'आईएसआईएस न केवल गैर-इस्लामिक है बल्कि वह वेस्टर्न फोर्सेस के हाथों में एक टूल की तरह काम कर रहा है। ये फोर्सेस ही इस्लाम की दुश्मन हैं।'

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad