हाल ही में ऋषि सुनक को ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बनने के बाद भारत ने अल्पसंख्यक राजनीति तेज हो गई है। देश के बहुत से बुद्धजीवी और नेता यह प्रश्न उठा रहे हैं की भारत में कब कोई अल्पसंख्यक समुदाय का प्रधानमंत्री बनेगा।
हाल ही में कांग्रेस के दो बड़े नेताओं शशि थरुर और पी चिदंबरम ने ब्रिटेन का उदाहरण देते हुए देश की पार्टियों को सीखने की नसीहत दी थी।
बुधवार को एआईएमआईएम अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने मीडिया से बात करते हुए भारत में अल्पसंख्यक समुदाय को प्रधानमंत्री बनने के संबंध में एक सवाल के जवाब में असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, “मैं मेरी जिंदगी में या जिंदगी के बाद मैं भारत के प्रधानमंत्री के रूप में हिजाब वाली महिला को देखना चाहता हूं।”
इससे पहले ओवैसी ने एक सभा को संबोधित करते हुए भाजपा पर मुसलमानों को देश हटाने ने आरोप लगाया था। उन्होंने भाजपा पर मुसलमानों के खिलाफ नफरत का एजेंडा चलाने का आरोप लगाया।