Advertisement

पचौरी ने आइपीसीसी प्रमुख पद छोड़ा

यौन उत्पीड़न के आरोपों का सामना कर रहे राजेंद्र के पचौरी ने जलवायु परिवर्तन पर अंतर सरकारी पैनल (आइपीसीसी) के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है। पैनल की नैरोबी में चल रही बैठक में पचौरी ने हिस्सा नहीं लिया। आइपीसीसी के मंगलवार से शुरू हुए तीन दिन के 41वें सत्र में पचौरी के इस्तीफा देने के फैसले का ऐलान किया गया।
पचौरी ने आइपीसीसी प्रमुख पद छोड़ा

दरअसल टेरी की एक महिला कर्मचारी ने पचौरी पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है। पचौरी इस संगठन के प्रमुख हैं। दिल्ली की एक अदालत ने सोमवार को पचौरी (74) को 26 फरवरी तक गिरफ्तारी से अंतरिम छूट दे दी थी।

पिछले सप्ताह पचौरी ने आइपीसीसी के पूर्ण सत्र की अध्यक्षता करने के लिए नैरोबी जाने में असमर्थता प्रकट की थी। इससे पूर्व दिल्ली पुलिस ने उनके खिलाफ छेड़छाड़ और यौन उत्पीड़न का मामला दर्ज किया था।

आइपीसीसी ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा, जलवायु परिवर्तन पर अंतर सरकारी पैनल के ब्यूरो ने मंगलवार को अपनी प्रक्रिया के अनुरूप उपाध्यक्ष इस्माइल इल गिजौली को संगठन का कार्यवाहक प्रमुख बनाने का फैसला किया। इसके अनुसार, राजेंद्र के. पचौरी के आइपीसीसी के अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने के बाद गिजौली को नया पदभार सौंपने का फैसला मंगलवार से प्रभावी होगा।

ब्यूरो की बैठक का आयोजन करने वाले संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम के कार्यकारी निदेशक अचिम स्टीनर ने कहा, आज किए गए फैसले यह सुनिश्चित करेंगे कि जलवायु परिवर्तन का आकलन करने का आइपीसीसी का मिशन निर्बाध चलता रहे।

स्टीनर ने कहा, हम इस सप्ताह नैरोबी में उपयोगी सत्र के प्रति आशान्वित हैं। आईपीसीसी प्रमुख सहित नए ब्यूरो का चुनाव अक्टूबर, 2015 में होने वाले आईपीसीसी के 42वें सत्र में होने का कार्यक्रम पहले से ही तय है। विज्ञप्ति में यह जानकारी दी गई। पचौरी दो बार इस पैनल के प्रमुख रहे। उन्हें अप्रैल, 2002 में पहली बार अध्यक्ष बनाया गया था।

आइपीसीसी के प्रमुख के रूप में उनका दूसरा कार्यकाल अक्टूबर में समाप्त होने वाला था। पचौरी के अध्यक्ष पद पर रहने के दौरान ही संगठन को 2007 में नोबेल शांति पुरस्कार से नवाजा गया।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad