शास्त्री ने कई ट्वीट करके कहा, श्रीमान मोदी ने अटलजी सहित पिछली 30 वर्ष के दौरान रहने वाली पूर्ववर्ती सरकारों की आलोचना विदेशी धरती पर क्यों की? हो सकता है कि यहां पर उनका विश्वास करने वाले अधिक लोग नहीं हैं।
उन्होंने कहा, यदि भारत को उभरती हुए आर्थिक एवं सैन्य शक्ति के रूप में देखा जा रहा है तो वह कांग्रेस ने गत 30 वर्ष के दौरान जो किया उसके कारण है और इसलिए नहीं, जो श्रीमान मोदी ने गत एक वर्ष में किया।