राजधानी दिल्ली के खान मार्केट मेट्रो स्टेशन के पास छह लोगों द्वारा कथित 'पाकिस्तान जिंदाबाद' के नारे लगाने का मामला सामने आया है। जिसके बाद पुलिस अलर्ट पर आ गई है।
पुलिस के अनुसार रविवार को लगभग एक बजे, खान मार्केट मेट्रो स्टेशन के पास 'पाकिस्तान जिंदाबाद' के नारे लगाते हुए देखा गया था। एक पीसीआर कॉल के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने मौजूद दो युवक, तीन युवती और एक किशोर से पूछताछ शुरू कर दी।
पूछताछ में लोगों ने बताया कि ये लोग इंडिया गेट देखने आए थे और किराए पर यूलू बाइक ली थी। ये लोग बाइक पर रेस लगा रहे थे और एक दूसरे का नाम अलग-अलग देशों के नाम पर रखा था। इसमें पाकिस्तान का नाम भी शामिल था। अधिकारी ने बताया कि इसी दौरान ही उन्होंने 'पाकिस्तान जिंदाबाद' के नारे लगाए थे। इस घटना के बाद दिल्ली पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।