पेट्रोल-डीजल की महंगाई से जनता त्रस्त है। इस बीच सरकारी तेल कंपनियों ने आम जनता के जख्म पर नमक रगड़ने का काम किया है। तेल कंपनियों ने पहले तो सुबह-सुबह पेट्रोल 60 पैसे सस्ता कर दिया, लेकिन अब से कुछ देर पहले उन्होंने कीमत को दोबारा 59 पैसे बढ़ा दिया। यानी पेट्रोल-डीजल बुधवार को केवल एक पैसा सस्ता हुआ है। दिल्ली में अब एक लीटर पेट्रोल की कीमत 78 रुपए 42 पैसे है। इससे पहले सुबह एक लीटर पेट्रोल की कीमत 77 रुपए 83 पैसे प्रति लीटर थी।
इस संबंध में इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (आईओसी) ने बयान जारी कर सफाई दी है। आईओसी ने कहा है कि गलत टाईपिंग के कारण पेट्रोल 60 और डीजल 56 रुपए सस्ता हो गया था। इस त्रुटि को अब सही कर लिया गया है।
There was a technical glitch in posting the selling prices of petrol and diesel on our website today. The selling prices of petrol and diesel w.e.f 30th May 2018 have been rectified on our website. Today, there is a minor reduction in fuel prices: Indian Oil Corporation
— ANI (@ANI) May 30, 2018
गौरतलब है कि आईओसी की वेबसाइट में आज सुबह दिल्ली में पेट्रोल 77.83 रुपये, कोलकाता में 80.47 रुपये, मुंबई में 85.65 रुपये और चेन्नई में 80.80रुपये प्रति लीटर की दर से बिक रहा था।
लेकिन अब दिल्ली में पेट्रोल 78.42 रुपये, कोलकाता में 81.05 रुपये, मुंबई में 86.23 रुपये और चेन्नई में 81.42 रुपये प्रति लीटर की दर से बिक रहा है। इससे पहले मंगलवार को दिल्ली में पेट्रोल 78.43 रुपये, कोलकाता में 81.06 रुपये, मुंबई में 86.24 रुपये और चेन्नई में 81.43 रुपये प्रति लीटर की दर से बिक रहा था। यानि इनके दाम में सिर्फ एक पैसे की कमी का फर्क है।
वैसे ही बुधवार सुबह दिल्ली में डीजल 68.75 रुपये, कोलकाता में 71.30 रुपये, मुंबई में 73.20 रुपये और चेन्नई में 72.58 रुपये प्रति लीटर की दर से बिक रहा था। लेकिन अब दिल्ली में डीजल 69.30 रुपये, कोलकाता में 71.85 रुपये, मुंबई में 73.78 रुपये और चेन्नई में 73.17 रुपये प्रति लीटर की दर से बिक रहा है। इससे पहले मंगलवार को दिल्ली में डीजल 69.31 रुपये प्रति लीटर, कोलकाता में 71.86 रुपये, मुंबई में 73.79 रुपये और चेन्नई में 73.18 रुपये प्रति लीटर की दर से बिक रहा था।