Advertisement

खत्म हुआ किसान संगठनों का 'रेल रोको' आंदोलन, तस्वीरों में जानिए- कहां कैसा रहा असर

केंद्र के तीन कृषि कानूनों के खिलाफ विभिन्न किसान संगठनों द्वारा आज गुरूवार को 'रेल रोको' आंदोलन...
खत्म हुआ किसान संगठनों का 'रेल रोको' आंदोलन, तस्वीरों में जानिए- कहां कैसा रहा असर

केंद्र के तीन कृषि कानूनों के खिलाफ विभिन्न किसान संगठनों द्वारा आज गुरूवार को 'रेल रोको' आंदोलन बुलाया गया। जिसमें किसान संगठनों द्वारा देश के विभिन्न हिस्सों में स्टेशनों और रेल की पटरियों पर प्रदर्शन किया। जिसकी वजह से कई ट्रेनों को रद्ध करना पड़ा। इस का देशव्यापी असर देखने को मिला। हालांकि, उत्तर रेलवे के सीपीआरओ दीपक कुमार ने कहा है, हम लोग समीक्षा कर रहे हैं, इस आंदोलन के कारण हमने एक भी रेल को कैंसिल नहीं किया है, एक भी रेल को डायवर्ट नहीं किया है। कुछ जगह इसका असर है। अगर पूरे उत्तर रेलवे को देखें तो बहुत ज्यादा असर नहीं है।

आइए, तस्वीरों के जरिए जानते हैं कि किसान संगठनों के रेल रोको आंदोलन का कितना असर रहा... 

 

(भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा चार घंटों तक रांची के रेलवे ट्रैक पर चला प्रदर्शन/ फोटो- पीटीआई)

(गाजियाबाद जिले के मोदीनगर स्टेशन पर किसान संगठनों का "रेल रोको" आंदोलन/ फोटो- पीटीआई)

(नदिया जिले के पश्चिम बंगाल के नदिया जिले रेलवे ट्रैक पर किसानों का 'रोल रोको आंदोलन' / फोटो- पीटीआई)

('रोल रोको आंदोलन' में सूना पड़ा दिल्ली का तुगलकाबाद रेलवे स्टेशन / फोटो- आउटलुक, सुरेश के पांडे)

('रेल रोको' प्रदर्शन के दौरान पटियाला रेलवे ट्रैक ब्लॉक / फोटो- पीटीआई)

( 'रेल रोको' आंदोलन में संयुक्ता किसान मोर्चा द्वारा पटना रेलवे ट्रैक ब्लॉक / फोटो- पीटीआई)

('रेल रोकों' प्रदर्शन के दौरान दिल्ली न्यू गाजियाबाद रेलवे स्टेशन पर पुलिसकर्मियों की गश्त/ फोटो- आउटलुक, सुरेश के पांडे)

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad