आईपीएल में चेन्न्ई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की नाकामी पर उनकी अबोध बेटी से दुष्कर्म की धमकी से रांची में धोनी समर्थकों व क्रिकेट प्रेमियों में गुस्सा उबाल पर है। रविवार को खिलाडि़यों व उनके प्रशंसकों ने बैनर-पोस्टर के साथ रांची के अलबर्ट एक्का चौक पर प्रदर्शन किया। और धमकी देने वाले की गिरफ्तारी और सख्त कार्रवाई की मांग की। कहा कि घटना के दो दिन गुजर गये मगर अभी तक धमकी देने वाला पुलिस की पहुंच से बाहर है।
बुधवार को धोनी की पत्नी साक्षी के इंस्टाग्राम एकाउंट पर किसी ने इस तरह की धमकी दी थी। धमकी के बाद रांची पुलिस ने उनके रांची के रिंग रोड, सिमलिया स्थित फार्म हाउस और अरगोड़ा के हरमू स्थित आवास की सुरक्षा और पेट्रोलिंग बढ़ा दी। फार्म हाउस जहां वे रहते हैं के बाहर स्टैटिक फोर्स की भी तैनाती की गई है। इधर साइबर सेल की तकनीकी शाखा मामले की जांच कर रही है। जानकारी मिली है कि गुजरात से किसी ने साक्षी के इंस्टाग्राम पर धमकी भरा पोस्ट डाला था।
 
                                                 
                             
                                                 
                                                 
                                                 
			 
                     
                    