Advertisement

वीडियो: सी-प्लेन की उड़ान, पीएम मोदी ने की सवारी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात में मंगलवार को पहली बार सी-प्लेन सवारी कर रहे हैं। वे सी-प्लेन के...
वीडियो: सी-प्लेन की उड़ान, पीएम मोदी ने की सवारी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात में मंगलवार को पहली बार सी-प्लेन सवारी कर रहे हैं। वे सी-प्लेन के जरिए अहमदाबाद में साबरमती नदी से उड़ान भरकर आज धरोई पहुंचें। इसके बाद वे सड़क के रास्ते अंबाजी मंदिर पहुंचकर दर्शन के ‌लिए ‌निकले।

इसमें खास बात यह है कि देश में सी-प्लेन की यह पहली उड़ान है। साथ ही पीएम मोदी इस प्लेन से सफर करने वाले पहले प्रधानमंत्री हो गए हैं।

पीएम मोदी जिस सी-प्लेन में बैठे, उसका वजन करीब 700 KG का है इसमें छ: सीटें हैं। यह करीब 1100 KG का वजन ढो सकता है। पीएम ने एक चुनावी रैली में घोषणा की, "देश के इतिहास में पहली बार कोई सी-प्लेन साबरमती नदी पर उतरेगा। मैं धरोई बांध पर उतरने के बाद सी-प्लेन से अंबाजी जाऊंगा और वापस आऊंगा।"

गौरतलब है कि किफायती हवाई सेवाएं देने वाली एयरलाइन स्पाइस जेट ने शनिवार को ही मुंबई की गिरगांव चौपाटी पर सीप्लेन का ट्रायल किया था। स्पाइस जेट जापान की सेतोची होल्डिंग्स के साथ मिलकर 6 महीने से छोटे 10 और 12 सीटों के पानी और जमीन पर उतरने वाले प्लेन का ट्रायल कर रही हैं, ताकि छोटे शहरों में भी हवाई सेवा उपलब्ध कराया जा सके।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad