Advertisement

पीएम मोदी ने की मेट्रो की सवारी

शनिवार को पहली बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने धौलाकुंआ से द्वारका तक मेट्रो की सवारी की। मोदी एक समारोह में हिस्सा लेने के लिए जा रहे थे।
पीएम मोदी ने की मेट्रो की सवारी

सूत्रों ने बताया कि उन्होंने मेट्रो से सफर इसलिए किया ताकि सुरक्षा प्रबंधों के चलते जनता को असुविधा न हो। प्रधानमंत्री नेशनल इंटेलिजेंस एकेडमी के एक समारोह में हिस्सा लेने के लिए जा रहे थे। जब प्रधानमंत्री यात्रा करते हैं, तो सुरक्षा प्रबंधों के तहत कुछ समय के लिए सड़क बंद कर दी जाती है। प्रधानमंत्री ने कहा कि उन्हें मेट्रो के सफर में वाकई आनंद आया।

उन्होंने ट्वीट किया, श्रीधरन जी मुझे हमेशा दिल्ली मेट्रो का अनुभव लेने की बात कहते थे। आज मुझे द्वारका जाते समय ऐसा करने का अवसर मिला। उन्होंने कहा, वाकई सफर में आनंद आया है। दिल्ली मेट्रो का धन्यवाद। श्रीधरन जी का धन्यवाद। ई श्रीधरन दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) के पूर्व प्रमुख हैं और उन्हें मेट्रो मैन के नाम से भी पहचाना जाता है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad