Advertisement

दिल्ली एयरपोर्ट के पास दिखा गुब्बारा निकला मौसम विभाग का

दिल्ली स्थित इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय (आईजीआई) एयरपोर्ट को बुधवार शाम हवाई अड्डे के करीब एक बड़ा गुब्बारा देखे जाने की सूचना मिलने पर हाई अलर्ट जारी कर दिया गया। हालांकि जांच के बाद वह गुब्बारा मौसम विभाग का निकला।
दिल्ली एयरपोर्ट के पास दिखा गुब्बारा निकला मौसम विभाग का

आईजीआई एयरपोर्ट के करीब एक बड़ा गुब्बारा देखे जाने की सूचना किसी ने फोन पर अधिकारियों को दी थी। आईजीआई हवाई अड्डे के पुलिस उपायुक्त डी के गुप्ता ने बताया कि एक व्यक्ति ने दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (डायल) के कॉल सेंटर में फोन कर बताया था कि एयरपोर्ट के पास आसमान में एक बड़ा सा गुब्बारा देखा गया है। इसके बाद सभी एजेंसियों को सतर्क कर दिया गया। हालांकि मामले की जांच के बाद दिल्ली पुलिस ने कहा है कि वह मौसम विभाग गुब्बारा था, लोगों को डरने की जरूरत नहीं है। 

 

पुलिस उपायुक्त डी के गुप्ता ने बताया कि सभी सुरक्षा एजेंसियों को मामले की जानकारी दे दी गई है। हालांकि, उन्होंने कहा कि पुलिस को कोई गुब्बारा नजर नहीं आया। गुप्ता ने बताया, यह सूचना शाम करीब पांच बजे मिली। फोन करने वाले ने कहा कि बड़ा सा गुब्बारा हवाई अड्डे से आया नगर की ओर जा रहा है। इसके बाद आईजीआई हवाई अड्डे पर अलर्ट जारी कर दिया गया। गौरतलब है कि यह वाकया ऐसे समय में पेश आया है जब राजस्थान के बाड़मेर जिले में पाकिस्तान की सीमा के पास कल ही सुखोई-30 लड़ाकू विमान से एक रहस्यमयी गुब्बारे के आकार की चीज मार गिराई गई थी। भारतीय वायुसेना के रडार ने इसका पता लगाया था। रक्षा अधिकारियों ने आज बताया कि रहस्यमयी चीज में कोई खतरनाक युद्धक सामग्री नहीं थी। इस घटना में जानमाल का कोई नुकसान नहीं हुआ था।

 

 

Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad