प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को गुजरात की राजधानी गांधीनगर में दो दिवसीय ‘राष्ट्रीय महापौर सम्मेलन’ का डिजिटल माध्यम से उद्घाटन किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि आजादी के अमृत काल में अगले 25 साल के लिए भारत के शहरी विकास का एक रोड मैप बनाने में इस सम्मेलन की बड़ी भूमिका है।
प्रधानमंत्री ने कहा, "2014 से पहले देश में मेट्रो नेटवर्क 250 किमी से भी कम था, जो आज बढ़कर 775 किमी से भी अधिक हो चुका है और इसके इतर 1,000 किमी के नए रूट पर काम चल रहा है। हमारा प्रयास है कि हमारे शहर समग्र जीवन शैली का हिस्सा बनें।"
उन्होंने कहा, "आज 100 से अधिक शहरों में स्मार्ट सुविधाओं का निर्माण किया जा रहा है। इस अभियान के तहत अभी तक देश भर में 75,000 हजार करोड़ रुपए के अधिक के प्रोजेक्ट तैयार किए जा चुके हैं। देश के नागरिकों ने बहुत लंबे अरसे से शहरों के विकास को लेकर बीजेपी पर विश्वास किया है। उसे हमेशा बनाए रखना और उसे बढ़ाना हम सभी का कर्तव्य है।"
साथ ही प्रधानमंत्री ने राज्यों को नसीहत देते हुए कहा कि, राज्यों को टियर-2 और टियर-3 शहरों की योजना अभी से बनानी चाहिए क्योंकि इन शहरों में भी आर्थिक क्रियाकलापों को तेज करने की जरूरत है।
प्रधानमंत्री ने सरदार पटेल का जिक्र करते हुए कहा कि सरदार पटेल साहब ने मेयर के रूप में अपनी यात्रा शुरू की थी। हम एक बेहतर भारत के लिए उनके बताए रास्ते पर चलेंगे। आपको भी अपने शहरों को उस स्तर पर ले जाना है जहां आने वाली पीढ़िया आपको याद करें।
इस मौके पर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी मौजूद रहे। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि हम राजनीति मेंसिर्फ गद्दी पर बैठने नहीं आए हैं, सत्ता हमारे लिए माध्यम है।