Advertisement

भारत लाया गया छोटा राजन, पूछताछ शुरू

पिछले महीने इंडोनेशिया के बाली में गिरफ्तार हुए अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन को आज देर रात भारत लाया जाएगा। खबर है कि अंडरवर्ल्ड डॉन को लेकर भारतीय दल एक विशेष विमान से बाली से दिल्‍ली के लिए रवाना हो चुका है।
भारत लाया गया छोटा राजन, पूछताछ शुरू

मिली जानकारी के अनुसार इंडोनेशिया में पकड़े गए छोटा राजन को वहां की सरकार ने भारत को प्रत्‍यर्पित कर दिया है। बता दें कि राजन को कल ही भारत लाया जाना था लेकिन ज्वालामुखी फटने से आसमान में फैली राख की वजह से हवाई सेवा बाधित हो जाने के कारण ऐसा नहीं हो सका था। जानकारी के अनुसार, छोटा राजन को दिल्ली एयरपोर्ट लाया जाएगा। आज देर रात तक उसके दिल्ली पहुंचने की संभावना है। यहां पहुंचने के बाद उम्मीद की जा रही है कि कल सीबीआई उससे पूछताछ करेगी।

 

हालांकि बताया जा रहा है कि राजन को मुंबई की जेल में ही रखा जाएगा। उसे मुंबई की आर्थर रोड जेल के अंडा सेल में रखा जाएगा। बाली से भारत रवाना होने के लिए जेल से एयरपोर्ट जाते समय पत्रकारों द्वारा भारत लौटने के संबंध में पूछे गए सवालों पर राजन ने कहा कि उसे भारत वापस जाना अच्छा लग रहा है। राजन ने कहा, मैं अपने देश जाने पर बेहद खुश हूं, मैं अपने देश की गोद में जा रहा हूं। 

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad