Advertisement

प्रवीण तोगड़िया बोले, ‘मेरा हो सकता था एनकाउंटर’

लापता होने के 11 घंटे बाद मिले विश्व हिंदू परिषद के नेता प्रवीण तोगड़िया ने मीडिया के सामने कई बड़े आरोप...
प्रवीण  तोगड़िया बोले, ‘मेरा हो सकता था एनकाउंटर’

लापता होने के 11 घंटे बाद मिले विश्व हिंदू परिषद के नेता प्रवीण तोगड़िया ने मीडिया के सामने कई बड़े आरोप लगाए। वह सोमवार सुबह से लापता हुए और शाम को अहमदाबाद के शाहीबाग इलाके में बेहोशी की हालत में मिले थे।

इस दौरान तोगड़िया ने कहा कि उन्हें पुराने केस में फंसाया जा रहा है। उन्होंने कहा, “मुझे एक दशक पुराने मामले में निशाना बनाया जा रहा है। यह मेरी आवाज को दबाने का प्रयास है। राजस्थान पुलिस की टीम मुझे गिरफ्तार करने के लिए आई थी। किसी ने मुझसे कहा था कि मुठभेड़ में मुझे मारने के लिए योजना बनाई जा रही है।”


 

बता दें कि तोगड़िया को बेहोशी की हालत में अस्‍पपताल में भर्ती कराया गया था। उनकी शुगर कम हो गई थी और इस कारण वह अचेत हो गए थे। डॉक्टरों के मुताबिक, उनकी हालत पहले से बेहतर हुई है।

वीएचपी प्रवक्ता विनोद बंसल ने कहा, “पूरे देश में कार्यकर्ता तोगड़िया को लेकर चिंतित थे। किसी को पता नहीं था कि वह कहां गए। हमने सभी कार्यकर्ताओं से धैर्य बनाए रखने की अपील की थी।”

प्रवीण तोगड़िया के लापता होने की खबर फैलते ही विहिप कार्यकर्ता सोला पुलिस स्टेशन में एकत्र हो गए। वे पुलिस पर आरोप लगा रहे थे कि उसने तोगड़िया को हिरासत में लिया है। उन्होंने सरखेज-गांधीनगर हाईवे पर जाम लगा दिया और पुलिस से तोगड़िया को तुरंत तलाश करने की मांग करने लगे।

उधर, पुलिस लगातार यही कहती जा रही थी कि उसने तोगड़िया को गिरफ्तार नहीं किया है। सोला पुलिस स्टेशन के निरीक्षक ने कहा कि उनकी टीम ने तोगड़िया को गिरफ्तार नहीं किया है। उन्होंने कहा कि उनकी जानकारी के मुताबिक राजस्थान पुलिस की टीम तोगड़िया के गिरफ्तारी वारंट को तामील किए बगैर लौट गई क्योंकि वे अहमदाबाद में नहीं मिले।

पुलिस के अनुसार प्रवीण तोगड़िया सुबह विहिप के ऑफिस में थे। वे वहां से सुबह 11 बजे ऑटो रिक्शा से निकले। इसके बाद उनका कोई पता नहीं चला।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad