रुपहले पर्दे की चांदनी ‘श्रीदेवी’ नहीं रहीं। श्रीदेवी के दुनिया छोड़ने से ना सिर्फ बॉलीवुड ही गमगीन है बल्कि सियासत जगत के लोग में उनके असमय मृत्यु से हैरान हैं।
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने उनकी मृत्यु पर शोक जताते हुए ट्वीट किया। उन्होंने ट्वीट कर कहा, “भारत की पसंदीदा अभिनेत्री श्रीदेवी के अचानक और असामान्य निधन की खबर सुनकर हैरान हूं। श्रीदेवी अविश्वसनीय रूप से प्रतिभाशाली और बहुमुखी अभिनेत्री थीं जिन्होंने कई शैलियों और भाषाओं की फिल्मों में अपने अभिनय की छाप छोड़ी। उनके परिवार के लिए मेरी संवेदनाएं। उनकी आत्मा को शांति मिले।”
Shocked to hear about the sudden and untimely death of one of India’s favourite actress, Sridevi.
Sridevi was an incredibly talented and versatile actress whose vast body of work spanned a range of genres and languages.
My condolences to her family. May her soul rest in peace.
— Office of RG (@OfficeOfRG) February 25, 2018
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सूचना एवं प्रसारण मंत्री स्मृति ईरानी ने दिग्गज अभिनेत्री श्रीदेवी के निधन पर शोक व्यक्त किया है।
राष्ट्रपति कोविंद ने ट्वीट में लिखा, ‘‘अभिनेत्री श्रीदेवी के निधन की खबर सुनकर स्तब्ध हूं। वह अपने लाखों प्रशंसकों का दिल तोड़कर चली गईं। ‘मूंदरम पिराई’, ‘लम्हे’, ‘इंग्लिश विंग्लिश’ जैसी फिल्मों में उनका अभिनय हमेशा दूसरे कलाकारों के लिए प्रेरणा का काम करेगा।’’
कोविंद ने आगे लिखा, ‘‘मेरी संवेदनाएं उनके परिवार वालों और करीबी लोगों के साथ हैं।’’
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया, ‘‘जानी मानी अभिनेत्री श्रीदेवी के असमय निधन से दुखी हूं। वह फिल्म जगत की दिग्गज अभिनेत्री थीं जिनके लंबे करियर में विविधतापूर्ण भूमिकाएं और अविस्मरणीय अभिनय शामिल हैं।’’
उन्होंने आगे लिखा, ‘‘दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं उनके परिवार वालों एवं प्रशंसकों के साथ हैं। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे।’’
सूचना एवं प्रसारण मंत्री स्मृति ईरानी ने श्रीदेवी के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए ट्वीट किया, ‘‘श्रीदेवी अभिनय का पावरहाउस थीं। उनकी एक लंबी अत्यंत सफल यात्रा का अचानक ही अंत हो गया। मेरी संवेदनाएं उनके परिजन एवं उनके चाहने वालों के साथ हैं।’’