राजीव गांधी राष्ट्रीय सद्भावना पुरस्कार की सलाहकार समिति के सदस्य सचिव मोतीलाल वोरा ने गुरूवार को बताया कि यह निर्णय पुरस्कार की सलाहकार समिति द्वारा किया गया जिसकी हाल में बैठक हुई थी। पुरस्कार की शुरूआत शांति, सांप्रदायिक भाईचारे और हिंसा के खिलाफ संघर्ष के वास्ते पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी द्वारा किए गए दीर्घकालिक योगदान की स्मृति में किया गया था। यह पुरस्कार पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के जन्म दिन 20 अगस्त को दिया जाता है। पुरस्कार में प्रशस्ति-पत्र और दस लाख रूपए की नकद राशि प्रदान की जाती है। इससे पहले इस पुरस्कार से सम्मानित अन्य प्रमुख लोगों में मदर टेरेसा, उस्ताद बिस्मिल्लाह खां, लता मंगेशकर और दिलीप कुमार शामिल रहे हैं।
गायिका शुभा मुद्गल को राजीव गांधी राष्ट्रीय सद्भावना पुरस्कार
विख्यात गायिका शुभा मुद्गल को 23वां राजीव गांधी राष्ट्रीय सद्भावना पुरस्कार प्रदान किया जाएगा। शुभा मुद्गल को यह पुरस्कार सांप्रदायिक भाईचारा, शांति एवं सौहार्द को बढ़ावा देने में उनके अप्रतिम योगदान के लिए दिया जाएगा।
अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप
गूगल प्ले स्टोर या
एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement