Advertisement

कोरोना का कहर: पिछले 24 घंटे में 22,775 नए मामले, ओमिक्रोन मामलों की संख्या 1,431 हुई

देश में कोरोना वायरस और इसके नए वैरिएंट ओमिक्रॉन का खतरा बढ़ता ही जा रहा है। स्वास्थ्य मंत्रालय के...
कोरोना का कहर: पिछले 24 घंटे में 22,775 नए मामले, ओमिक्रोन मामलों की संख्या 1,431 हुई

देश में कोरोना वायरस और इसके नए वैरिएंट ओमिक्रॉन का खतरा बढ़ता ही जा रहा है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक शनिवार को भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 22,775 नए मामले सामने आए हैं। वहीं इन बीते 24 घंटों में 406 लोगों की कोरोना से मौत हो गई है। पिछले एक दिनों में कोविड-19 से 8,949 रिकवरी हुई है। भारत में एक्टिव केसों की संख्या एक लाख के पार हो गई है। एक्टिव केस फिलहाल 1,04,781 है। वहीं देश में कोरोना से कुल मौतों का आंकड़ा 4,81,486 है।

देश में कोरोना के कुल मामले 3,48,61,579 है। वहीं कोविड-19 से हुई अब तक कुल रिकवरी 3,42,75,312 है। देश में कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 1,45,16,24,150 है।

साथ ही, पूरे देश में अब तक ओमिक्रॉन के 1431 मामले आ चुके हैं, जिनमें से 488 मरीज़ ठीक भी हो चुके हैं। देश के 23 राज्यों में ओमिक्रॉन फैल चुका है। महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 454 मामले हैं, और दूसरे नंबर पर दिल्ली 351 मामलों के साथ है।

इसके अलावा तमिलनाडु में 118, गुजरात में 115, केरल में 109, राजस्थान में 69, तेलंगाना में 62, हरियाणा में 37, कर्नाटक में 34, आंध्र प्रदेश में 17, पश्चिम बंगाल में 17, ओडिशा में 14, मध्य प्रदेश में 9, उत्तर प्रदेश में 8, उत्तराखंड में 4, चंडीगढ़ में 3, जम्मू-कश्मीर में 3, अंडमान एवं निकोबार में 2, गोवा में 1, हिमाचल प्रदेश में 1, लद्दाख में 1, मणिपुर में 1 और पंजाब में 1 मामला दर्ज किया गया है।

वहीं, ओमिक्रॉन के खतरे को देखते हुए कई राज्यों ने पाबंदियां बढ़ानी शुरू कर दी हैं। महाराष्ट्र और दिल्ली में कोरोना के मामलों में अचानक आई तेजी ने परेशानी बढ़ा दी है। इस बीच, मुंबई में लोगों के समुद्र तट, खुले मैदानों, उद्यानों, पार्कों या इसी तरह के अन्य सार्वजनिक स्थानों पर शाम 5 बजे से अगले दिन सुबह 5 बजे तक जाने पर प्रतिबंध लगाया गया है. यह आदेश 15 जनवरी तक लागू रहेगा।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad